चुनाव के पहले हटाए गए कांग्रेस के जिलाध्यक्ष लखन पटेल
छतरपुर। छतरपुर जिले के विधायकों से चल रहे मतभेदों के कारण आखिरकार प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पार्टी के जिलाध्यक्ष लखन पटेल को पद से हटा दिया है। उनके स्थान पर अब छतरपुर में महाप्रसाद पटेल को पार्टी की कमान सौंपी गई है। 7 अक्टूबर को संगठन के उपाध्यक्ष राजीव सिंह के द्वारा जारी पत्र में कहा गया कि प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने महाप्रसाद पटेल को पार्टी का नया जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है।
महाप्रसाद पटेल अब तक कांग्रेस के किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष थे। उन्हें नातीराजा का करीबी माना जाता है ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि नातीराजा से चल रहे लखन पटेल के मतभेदों के कारण उन्हें पद से हटाया गया। हालांकि लखन पटेल फिलहाल इस मुद्दे पर खामोश हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ महीनों से जिलाध्यक्ष लखन पटेल एवं कांग्रेस के तीनों विधायको नातीराजा आलोक चतुर्वेदी व नीरज दीक्षित के बीच मतभेद चल रहे थे। लखन पटेल का कहना है कि वे संगठन के लिए काम कर थे जबकि विधायक उन्हें अपनी तरह से संगठन चलाने के निर्देश देते थे। उन्होंने कहा कि वे इस मुद्दे पर कुछ दिनों बाद अपनी प्रतिक्रिया देंगे। पार्टी के नए जिलाध्यक्ष बनाए गए महाप्रसाद पटेल नातीराजा के करीबी हैं जिनका विरोध उनके प्रतिद्वंदी मुन्नाराजा के साथ चल रहा है। लखन पटेल मुन्नाराजा के करीबी हैं संभव है कि इसी कारण उन्हें यह नुकसान झेलना पड़ा।