खजुराहो स्टेशन के विकास के लिए 260 करोड़ का बजट मंजूर
खजुराहो। विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो के रेलवे स्टेशन को विकसित और आधुनिक बनाने के लिए केन्द्र सरकार के रेल मंत्रालय ने इस स्टेशन को मप्र के अन्य स्टेशनों के मुकाबले सर्वाधिक बजट मंजूर किया है। खजुराहो स्टेशन का विकास लगभग 260 करोड़ की लागत से होगा। इस बजट से खजुराहो स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत अत्याधुनिक बनाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों देश के 506 रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत योजना के अंतर्गत चयनित किया गया था जिसमें खजुराहो भी शामिल था।
स्थानीय लोगों ने खजुराहो के विकास के लिए क्षेत्रीय सांसद वीडी शर्मा द्वारा पिछले दिनों किए गए प्रयासों को श्रेय देते हुए इस बजट का स्वागत किया है। इस बजट के माध्यम से खजुराहो को अत्याधुनिक स्टेशन बनाए जाने की तैयारी की जा रही है। गौरतलब है कि पिछले दिनों रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी खजुराहो का दौरा कर इस स्टेशन के विकास का ऐलान किया था। 6 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एक लाइव कार्यक्रम के माध्यम से ऐसे 506 स्टेशनों पर मौजूद लोगों से बात करेंगे। खजुराहो में भी वीडी शर्मा की उपस्थिति में इस कार्यक्रम को आयोजित किया जाएगा जिसकी तैयारियां की जा रही हैं।
डीआरएम ने किया खजुराहो रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
गुरूवार को रेलवे झांसी के डीआरएम दीपक कुमार सिन्हा ने खजुराहो रेलवे स्टेशन पहुंचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बड़े ही बारीकी से विभिन्न पहलुओं को देखते हुए जहां भी उन्हें कमी नजर आई उसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने खजुराहो रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 में पहुंचकर प्लेटफार्म की सुविधाओं सहित और भी अन्य चीजों की बारीकी से जांच की। खजुराहो रेलवे स्टेशन पहुंचकर डीआरएम झांसी के द्वारा वेटिंग रूम, सीसीटीवी कैमरा, रेलवे जनरल टिकट एवं रिजर्वेशन काउंटर, प्लेटफॉर्म की व्यवस्था तथा प्लेटफार्म नंबर 1 में स्थित कैंटीन का निरीक्षण कर उपस्थित यात्रियों से बात कर निर्धारित दर से अधिक पैसा वसूलने के चलते कार्यवाही हेतु भी निर्देशित किया।