छतरपुर। मंगलवार को छतरपुर के एक होटल में चल रही आम आदमी पार्टी की पत्रकारवार्ता में अफरा-तफरी में मच गई। यहां अचानक पहुंची प्रशासन की एफएसटी टीम ने पत्रकारवार्ता कर रहे आप नेताओं से अनुमति मांगी, उनके पास अनुमति नहीं होने के कारण आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया गया। इस पत्रकारवार्ता में छतरपुर के आप प्रत्याशी भागीरथ पटेल सहित पंजाब के आप विधायक कुलजीत सिंह रंधावा एवं सरवन सिंह सहित पंजाब से आए आप कार्यकर्ता एवं नेता मौजूद थे।
इस कार्यवाही के पूर्व पत्रकारों से चर्चा करते हुए आप विधायक कुलवंत सिंह रंधावा ने कहा कि आम आदमी पार्टी एक ईमानदार नेता अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में काम करने वाली पार्टी है जिसमें पूरे देश को ईमानदार और सेवाभावी राजनीति का मॉडल दिया है। उन्होंने कहा कि मप्र भी भाजपा और कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों वाली सरकारों को देख चुका है। यहां की जनता आम आदमी पार्टी को उम्मीद भरी नजरों से देख रही है। आम आदमी पार्टी ने जिस तरह दिल्ली और पंजाब में जनता को सर्विस गारंटी दी है उसी तरह मप्र में भी अनेक गारंटियों का ऐलान किया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को अपना आशीर्वाद दें। इस पत्रकारवार्ता के दौरान आप प्रत्याशी भागीरथ पटेल ने भी अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं। पत्रकारवार्ता खत्म होते ही यहां प्रशासन की एफएसटी की टीम पहुंच गई और फिर बगैर अनुमति के प्रेस कांफें्रस कर रहे आप नेताओं पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। एफएसटी टीम की ओर से केशवनारायण राजौरिया ने बताया कि आप नेता बगैर अनुमति के यह पत्रकारवार्ता कर रहे थे इसलिए सूचना मिलने पर यह कार्यवाही की गई है।
कांग्रेस प्रत्याशी चरण सिंह पर दर्ज हुआ मामला
बिजावर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बनाए गए चरण सिंह यादव पर भी आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। चरण सिंह पर आरोप हैं कि उन्होंने क्षेत्र के शाहगढ़ इलाके में बगैर अनुमति के भण्डारे का आयोजन कर आचार संहिता का उल्लंघन किया है। पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि फ्लाइंग स्क्वायड की सूचना पर उक्त मामला दर्ज किया गया है।