आज 5 दिवसीय गरबा महोत्सव का होगा आगाज
छतरपुर। हिंदू उत्सव समिति का पांच दिवसीय गरबा महोत्सव आज से शुरू हो रहा है। आदि शक्ति जगत जननी मां दुर्गा की आरती के साथ इस रंग महोत्सव का आगाज हो रहा है। पिछले एक पखवाड़े से अभ्यास कर रहे प्रतिभागियों को अपनी प्रस्तुति देने का अवसर मिल रहा है।
हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष पवन मिश्रा ने बताया कि गुरुवार को हायर सेकेंडरी स्कूल क्रमांक 2 के खेल मैदान में समिति का गरबा महोत्सव शुरू हो रहा है। महिलाएं, बच्चियां और युवतियां लगातार इस महोत्सव में प्रस्तुति देने के लिए अभ्यास करती रही है। अब तैयारी के बाद प्रस्तुति का समय आया है। समिति के मंच से अपने हुनर का प्रदर्शन करने का न केवल अवसर मिल रहा है बल्कि माता की आराधना करने का भी मौका मिल रहा है। ये आयोजन पंचमी से नवमी तक सायं 7 बजे से रात्री 10 बजे तक आयोजित किया जायेगा। 500 से अधिक प्रतिभागी कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। बीती शाम कार्यक्रम की फाइनल प्रेक्टिस की गई और प्रतिभागियों को परिचय पत्र बांटे गए। कार्यक्रम के दौरान मतदाता जागरुकता से जुड़े कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएँगे। उल्लेखनीय है कि गुजरात का डांडिया गरबा नृत्य मां की आराधना के लिए पूरे देश में जाना जाता है।बुंदेलखंड में जब लोग गरबा डांडिया की एबीसीडी नहीं जानते थे उस समय से हिंदु उत्सव समिति यह आयोजन करती चली आ रही है। समिति की नारी शक्ति द्वारा गरबा महोत्सव के लिए दिन रात एक किया गया। नारी शक्ति की बरखा मिश्रा ने बताया कि नवरात्रि के पहले से ही गरबा महोत्सव में शामिल होने वाली बच्चियों में बेहद उत्साह होता है और वह इस महोत्सव को यादगार बनाने के लिए एक-एक पल देने के लिए आतुर रहती है।