छतरपुर। कलेक्टर छतरपुर संदीप जी.आर. ने अभियंता दिवस (इंजीनियर्स डे) पर जिले के सभी विभागीय इंजीनियर्स को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। कलेक्टर श्री जी.आर. ने जिला पंचायत सभाकक्ष में इंजीनियर्स दिवस पर आयोजित सेमीनार का शुभारंभ इंजीनियरिंग के जनक सर डॉ एम. विश्वेश्वरैया के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री जी.आर. ने कहा विकास कार्यों में इंजीनियर का ही अहम योगदान होता है। इंजीनियर हमेशा अपने काम की छाप छोड़ें। इस दौरान जिले में हुए रोड निर्माण कार्यों की सराहना की गई। कलेक्टर ने कहा कुछ कामों के लिए जजवादी बनें और कार्य के लिए अच्छी लोकेशन का चयन करें। उन्होंने कहा इंजीनियरर्स को गुड मैजेजिंग स्किल को मजबूत करने की आवश्यकता है। निर्माण कार्यों के संपादन में उच्च गुणवत्ता एवं श्रेष्ठ तकनीक का प्रयोग करें। साथ ही भवन निर्माण हो या मार्ग निर्माण इसमें निर्धारित मापदंडों का पूर्ण पालन इस तरह हो कि ये आमजन के लिये उपयोगी सिद्ध हो। अभियंता वर्ग की सार्थकता इन्ही सब बातों में निहित है।
कलेक्टर श्री जी.आर. ने इंजीनियर्स को पीपीटी के माध्यम से विभिन्न कार्यों जिसमें पार्क निर्माण, वॉटर हार्वेस्टिंग, घाट निर्माण, बिल्डिंग आदि को बेहतर तरीके से करने के लिए मार्गदर्शन दिया। जिसमें उन्होंने कहा रोड निर्माण के बाद मार्किंग करना बेहद जरूरी होता है। साथ ही बेहतर फुटपाथ भी पैदल चलने वालों की सुविधा अनुसार हो।  
 इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तपस्या परिहार, अधीक्षण यंत्री संजय डेहरिया कार्यपालन यंत्री इं.आर.एस. शुक्ला, इं.के.एस. परस्ते, इं.आर.पी. ध्रुवे, एल.एल. तिवारी, सहायक यंत्री देवानंद शुक्ल, गुरमीत कौर, संजय त्यागी, इं. बी. के. रिक्षारिया, पवन जडिय़ा, के.एन. तिवारी सहित लोक निर्माण, जल संसाधन, ग्रा.यां. सेवा हाउसिंग बोर्ड प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं अन्य तकनीकी विभागों के लगभग 125 अभियंताओं की उपस्थिति रही।