बक्सवाहा। शासन द्वारा किसानों को उन्नत बीज प्रदाय करने के लिए जो योजना चलाई जा रही है उसके क्रियान्वयन में विभाग के अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार किए जाने के आरोप सामने आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि किसानों को दिए जाने वाले उन्नत बीज की अधिकारियों द्वारा कालाबाजारी की जा रही है और इसी के चलते किसानों को बीज नहीं मिल पा रहा हे। किसानों ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी कृषि विभाग द्वारा उन्हें बीज उपलब्ध नहीं कराया गया है, उन्हें बाजार से अधिक मूल्य पर बीज की खरीदी करनी पड़ रही है।
किसानों ने पकड़ा बीज की बोरियों से लोड वाहन
बीते रोज कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा एक ऑटो में बीज की बोरियों को लोडकर किसी स्थान पर भेजे जाने की जानकारी मिलने के बाद किसानों ने ऑटो को बस स्टैंड पर रोक लिया और तहसील कार्यालय सहित पुलिस को सूचना दे दी, जिसके बाद ऑटो में लोड बीज की 9 बोरियों को जप्त कर लिया गया। गुरूवार को जब तहसीलदार अनिल तलैया कृषि विभाग पहुंचे तो यहां पर अधिकारियों ने उन्हें जो दस्तावेज दिखाए उसमें बीज को जिला मुख्यालय वापिस भेजने का उल्लेख पाया गया। हालांकि यह सवाल अब भी खड़ा हो रहा है कि परिवहन के दौरान वाहन चालक के पास यह दस्तावेज क्यों नहीं थे। सूत्रों की मानें तो यह दस्तावेज जप्ती के बाद अधिकारियों द्वारा आनन-फानन में तैयार किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी बीज की कालाबाजारी किए जाने की जानकारी सामने आ चुके हैं लेकिन दोषियों पर कार्यवाही न होने के काण उनके हौसले बुलंद हैं। 
इनका कहना
किसानों के द्वारा बीज का परिवहन किए जाने की शिकायत मिली थी। जांच के दौरान जो दस्तावेज मिले हैं उसके अनुसार यह बीज जिला मुख्यालय पर भेजा जा रहा था। संबंधित अधिकारियों को आगे से बिना दस्तावेजों के परिवहन न करने की चेतावनी दी गई है। 
अनिल तलैया, तहसीलदार, बकस्वाहा