हार्ट अटैक आए तो सीपीआर देकर करें बचाव...!
छतरपुर। इन दिनों इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की जिला इकाई द्वारा अभियान चलाकर स्कूली बच्चों और विद्यालयीन स्टाफ को सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) देने का तरीका सिखाया जा रहा है। एसोसिएशन के सदस्य लगातार अलग-अलग स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। गुरूवार को शहर के नौगांव रोड स्थित क्रिश्चियन इंग्लिश स्कूल में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की जिला इकाई द्वारा सीपीआर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर आईएमए सदस्य डॉ. नीरज द्विवेदी और सचिव डॉ. ऋषि द्विवेदी ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति अचानक बेहोश हो जाए, या उसे हार्ट अटैक आ जाए तो मौके पर खड़े लोग सीपीआर देकर मरीज की जान बचा सकते हैं। चिकित्सकों ने सीपीआर देने का तरीका भी बताया। डॉ. द्विवेदी ने बताया कि कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन, एक तरह की प्राथमिक चिकित्सा यानी फस्र्ट एड है। जब किसी पीडि़त को सांस लेने में दिक्कत हो या फिर वो सांस न ले पा रहा हो और बेहोश जो जाए तो सीपीआर से उसकी जान बचाई जा सकती है। उन्होंने बताया कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की जागरुकता संबंधी गतिविधियों के तहत यह प्रशिक्षण दिया गया है, यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। कार्यशाला में विद्यालय की प्रिंसिपल, अध्यापकगण और स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। डॉ. द्विवेदी ने अपील की है कि यदि शहर की अन्य संस्थाएं, महाविद्यालय और विद्यालय में अपने कैंपस में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन करना चाहता है तो वह एसोसिएशन के सदस्यों से संपर्क कर सकता है, यह प्रशिक्षण नि:शुल्क दिया जा रहा है।