विहिप बजरंग दल पथरिया ने सौंपा ज्ञापन
दमोह । आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड पथरिया द्वारा गोवंश एवं गौ शालाओं के व्यवस्थापन को लेकर एक ज्ञापन तहसीलदार पथरिया को सौंपा गया। इस ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन से मांग की गई कि सड़कों पर बैठे गोवंश पशुधन का ठीक प्रकार से व्यवस्थापन किया जाए एवं गौशालाओं में ठीक प्रकार से सुचारू ढंग से व्यवस्थाएं की जायें, ऐसा नहीं होने की स्थिति में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल धरना प्रदर्शन के माध्यम से अपनी मांगे मनवाने बाध्य होगा। बजरंग दल जिला संयोजक शंभू विश्वकर्मा के नेतृत्व में तहसीलदार पथरिया विकास अग्रवाल को यह ज्ञापन सौंपा गया। बजरंग दल जिला संयोजक विश्वकर्मा का कहना है कि आए दिन सड़कों पर बैठे गोवंश एवं पशुधन वाहनों की टक्कर से घायल हो जाते हैं एवं काल कवलित हो जाते हैं। सरकार द्वारा भी कई करोड़ रुपयों का बजट जिले में गौशालाओं एवं गोवंश के प्रबंधन एवं व्यवस्थापन हेतु दिया जाता है उसके बावजूद भी गोवंश सहित अन्य पशुधन सड़कों पर बैठना कहीं ना कहीं गौशालाओं की व्यवस्थाओं की पोल खोलता है। उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि गौशालाओं की बेहतर व्यवस्था की जाए ताकि पशुधन को भी हानि न पहुंचे एवं वाहन चालक भी दुर्घटना का शिकार होने से बचेंगे। प्रशासन को चेताते हुए उन्होंने कहा कि ज्ञापन अनुसार मांगे पूरी की जाए एवं व्यवस्था की जाए, अन्यथा की स्थिति में बृहद धरना प्रदर्शन के माध्यम से प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया जाएगा। ज्ञापन में बजरंगदल के जिला संयोजक शम्भू विश्वकर्मा द्वारा ज्ञापन का वाचन किया गया, गौ वंश समस्या पर विस्तृत जानकारी दी गई। जिला उपाध्यक्ष शारदा पटेल, प्रखंड मंत्री केशव राठौर, कुलदीप राजपूत , सुरेंद्र राठौर, दीपक शर्मा के साथ अधिक संख्या में बजरंगियों की उपस्थिति रही ।