छतरपुर। जिले के गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र में पुलिस के ऊपर पथराव किए जाने की घटना सामने आई है। बताया गया है कि पुलिस एक अपहृत युवक को छुड़ाने के लिए गई थी जहां अपहरणकर्ताओं के द्वारा पुलिस टीम पर पथराव कर दिया गया और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। हालांकि पुलिस ने अपहृत युवक को सकुशल अपहरणकर्ताओं के चंगुल से आजाद करा लिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के ग्राम टिकरा की रहने वाली बुधिया बाई कुशवाहा ने थाने में शिकायत की थी कि सिंहपुर निवासी दीपू उर्फ दीपक पुत्र जंगबहादुर राजपूत अपने चार अन्य साथियों के साथ उसके पति किशोरी कुशवाहा का अपहरण कर ले गए हैं और उसे बंधक बना लिया गया है। बुधियाबाई की रिपोर्ट पर गढ़ीमलहरा थाने में धारा 147, 365 आईपीसी का मामला पंजीबद्ध किय गया। अपहृत किशोरी कुशवाहा की तलाश करते हुए पुलिस टीम आरोपी दीपक के ननिहाल ग्राम गौर पहुंची। यहां पुलिस को किशोरी कुशवाहा मिल गया था। जब पुलिस किशोरी कुशवाहा को आरोपियों से छुड़ाकर ले जाने लगी तो आरोपी दीपक राजपूत, मुल्ली राजपूत, राजू उर्फ राजबहादुर राजपूत, महेश राजपूत, राममिलन मिश्रा सहित डेढ़ दर्जन महिला-पुरुषों के द्वारा पुलिस को रोकने का प्रयास किया गया तथा पुलिस बल पर पथराव कर दिया गया। पथराव में 2 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। हालांकि हमला होने के बाद भी पुलिस ने अपहृत किशोरी कुशवाहा को सकुशल छुड़ा लिया है। आरोपीगणों के विरुद्ध धारा 353 का मामला पृथक से पंजीबद्ध किया गया है। घटना के बाद नौगांव एसडीओपी चंचलेश मरकाम भारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस पर हमला करने वाले कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया गया है।
इनका कहना-
पुलिस पर हमला करने वाले मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है जबकि शेष आरोपियों को पकडऩे के लिए टीमें तैनात की गई हैं।
अमित सांघी, एसपी, छतरपुर