नौगांव। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 5 अगस्त को नौगांव शहर में रोड शो एवं एक सभा करने पहुंच रहे हैं। उनके इस प्रस्तावित दौरे के लिए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए जा रहे हैं। चूंकि मुख्यमंत्री को नौगांव शहर की सड़कों पर काफी वक्त तक इस रोड शो के माध्यम से रहना है एवं बस स्टेण्ड के समीप एक नुक्कड़ सभा करनी है इसलिए उनके पूरे रूट को सुरक्षा की दृष्टि से चाकचौबंद किया जा रहा है। 
गुरूवार को सागर कमिश्नर डॉ. वीरेन्द्र रावत एवं आईजी प्रमोद वर्मा ने यहां पहुंचकर सुरक्षा इंतजामों एवं अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने नौगांव कि सर्किट हाउस में पहले अधिकारियों से चर्चा करते हुए संपूर्ण रूट एवं सभा स्थल के इंतजामों की जानकारी लेकर उन्हें दिशा-निर्देश दिए इसके बाद हैलीपेड से लेकर सीएम के रूट एवं सभा स्थल का भी भौतिक निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर संदीप जीआर, एसपी अमित सांघी, एसडीएम विनय द्विवेदी, बलवीर रमण, एसडीओपी चंचलेश मरकाम, थाना प्रभारी दीपक यादव, पीडब्ल्यूडी आरएस पायक, निरंकार पाठक, नीतू सिंह मौजूद रहे। 
स्वागत तैयारियों को लेकर हुई बैठक
5 अगस्त को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के होने वाले रोड शो और आम सभा को लेकर नौगांव तहसील में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजन किया गया। बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं को लेकर चर्चा की गई। पोस्टर, बैनरों और स्वागत को लेकर जगह सुनिश्चित की गई। भाजपा के कार्यकर्ताओं से प्रशासन का सहयोग करने की अपील भी की गई। इस बैठक में एसडीएम विनय द्विवेदी, तहसीलदार, एसडीओपी चंचलेश मरकाम, थाना प्रभारी दीपक यादव और भाजपा विधानसभा प्रभारी अंजुल सक्सेना, पूर्व मंत्री मानवेंद्र सिंह, बृजेंद्र सिंह गौतम, नगर पालिका अध्यक्ष अनूप तिवारी, मंडल अध्यक्ष गजेंद्र सोनकिया, सूरज देव मिश्रा, हरगोविंद गुप्ता, मणिकांत चौरसिया, मानिक चौरसिया सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।