छतरपुर। बिजावर के ग्वालियर गंज मोहल्ले में सोमवार की दोपहर एक जमीनी विवाद के चलते हुए खूनी संघर्ष में कल्लू खान नामक युवक की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी बनाए गए इम्त्यिाज, नफीस, अफसर, मंगू और अनीस वेग को चौबीस घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। एसपी अमित सांघी ने बताया कि पुलिस ने पांचों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे मामले से जुड़े सबूत जुटाने शुरू कर दिए हैं। आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त लाईसेंसी बंदूक भी बरामद कर ली गई है।
पीडि़त पक्ष ने जाम लगाया, प्रशासन ने तोड़ा अवैध कब्जा
सोमवार को ग्वालियर गंज में एक इमाम बाड़े की बाउण्ड्री को लेकर दो मुस्लिम परिवारों के बीच विवाद हो गया था जिसमें एक पक्ष के पांचों आरोपियों ने दूसरे पक्ष के कल्लू खान तनय प्यार खान पर गोली चलाकर उसे मौत के घाट उतार दिया था जबकि इस मामले में 4 लोग घायल हुए थे। इस मामले में पीडि़त परिवार ने मंगलवार की सुबह एक बार फिर बिजावर के डाकखाने चौराहे पर जाम लगा दिया। परिजनों द्वारा आरोपियों का घर गिराए जाने की मांग की गई। परिजनों ने कहा कि उक्त हमलावरों के द्वारा लंबे समय से क्षेत्र में गुण्डागर्दी और आतंक फैलाया जा रहा है। पुलिस आरोपियों पर सख्त कार्यवाही नहीं करती है। मौके पर पहुंचे एसडीओपी रघु केशरी, एसडीएम राकेश शुक्ला ने पीडि़त पक्ष को निष्पक्ष कार्यवाही का भरोसा देकर यह जाम खुलवाया और इसके बाद कार्यवाही शुरू कर दी। एसडीएम राकेश शुक्ला, एसडीओपी रघु केशरी के नेतृत्व में एक प्रशासनिक अमला बाजना रोड पर सरकारी वन विभाग की जमीन पर बने इम्त्यिाज के मकान की ओर बढ़ चला। एसडीएम राकेश शुक्ला ने बताया कि इम्त्यिाज वेग ने वन विभाग की भूमि पर अवैध कब्जा कर यह मकान बनवाया था जिसे जेसीबी से तोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि अब इस जमीन का सार्वजनिक हित में उपयोग होगा।