छतरपुर। इन दिनों जिले के कई कलाकार अपने हुनर के झंडे मायानगरी में गाड़ रहे हैं, और इन्हीं में से एक कलाकार प्रांजल पटैरिया हैं, जिनकी कई फिल्में आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वालीं हैं। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म माइनस-31 में प्रांजल मुख्य किरदार की भूमिका निभाते हुए नजर आए हैं। छतरपुर शिक्षा विभाग में कार्यरत अनिल गुड्डू पटैरिया और ममता पटैरिया के पुत्र प्रांजल ने छतरपुर में इप्टा और शंखनाद नाट्य मंच के साथ जुड़कर रंगमंच की बारीकियां सीखीं। तमाम नुक्कड़ नाटकों और मंचीय नाटकों में अभिनय कर अपनी क्षमताओं को निखारा और इसके बाद राजा मानसिंह तोमर विश्वविद्यालय ग्वालियर से रंगमंच में स्नातक की डिग्री हासिल की। स्नातक करने के बाद कई नाटकों में काम करते हुए उन्होंने मुंबई की ओर रुख किया था। अपने यूनीक चेहरे और अभिनय के बल पर मायानगरी में प्रांजल को लगातार काम मिल रहा है।
छतरपुर में नाटकों से हुई रंगमंच की शुरुआत
प्रांजल के पिता अनिल पटैरिया ने बताया कि छतरपुर में शिवेन्द्र शुक्ला के मार्गदर्शन में प्रांजल ने अभिनय की शुरुआत की थी। यहां पर महाबली छत्रसाल, ताजमहल का टेंडर, जाति ही पूछो साधु की जैसे बड़े नाटकों में काम करके उसका आत्मविश्वास ऐसा बढ़ा कि फिर प्रांजल ने डिग्री कोर्स करने की ठानी। ग्वालियर के राजा मानसिंह तोमर विश्वविद्यालय में रंगमंच में स्नातक करते हुए अपने दूसरे गुरु योगेंद्र चौबे के मार्गदर्शन में काम किया। उनके साथ रहकर ग्लोबल राजा और अन्य नाटकों में अभिनय करते हुए फिर प्रांजल ने मुम्बई का रुख किया।
3 वेब सीरीज सहित अन्य फिल्में फ्लोर पर
प्रांजल की पहली वेब सीरीज का नाम पुस्तक था जो कि जिओ सिनेमा पर उपलब्ध है। इसके बाद फेमस फ्रेंचाइजी गुल्लक के तीसरे सीजन में भी प्रांजल की एक झलक दिखाई दी। इसके अलावा आगामी समय मे नेटफ्लिक्स पर आने वाली वेब सीरज वकालतनामा में भी प्रांजल दिखाई देंगे। किरण राव द्वारा निर्देशित आमिर खान प्रोडक्शन की कॉमेडी फिल्म लापता लेडीज में प्रांजल दर्शकों को हंसाते नजर आएंगे। प्रांजल को अब तक तीन फिल्मों, राजीव बर्णवाल की वध, संतोष सिंह निर्देशित नौसिखिए और प्रतीक मोइत्रो की माइनस-31 में बड़ा रोल मिला है। माइनस 31 जुलाई की 21 तारीख को रिलीज हो चुकी है, जो कि कोरोना के समय की एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म है। प्रांजल ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में संबंधों पर काम मिलता है और वह खुशकिस्मत हैं कि उन्हें लगातार काम मिल रहा है। अपनी सफलता के लिए प्रांजल ने अपने माता- पिता के साथ अभिनय के गुरु शिवेन्द्र शुक्ला और योगेंद्र चौबे का आभार जताया है।