छतरपुर। मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा पूरे प्रदेश में आयोजित पर्यटन क्विज 2023 की जिला स्तरीय प्रतियोगिता एक्सीलेंस स्कूल नंबर वन छतरपुर में संपन्न हुई। पहले स्थान पर शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल क्रमांक 2 की टीम आई तीन विजेता टीमों में शासकीय एक्सीलेंस नंबर वन स्कूल छतरपुर एवं महर्षि विद्या मंदिर छतरपुर ने सफलता पाई। उप विजेता के रूप में शासकीय हाईस्कूल कदारी, शासकीय सीएम राइज बिजावर और शासकीय गल्र्स हायर सेकेंडरी स्कूल नौगांव ने सफलता अर्जित की। टूरिज्म बोर्ड विजेता टीमों को प्रदेश में उनके मनपसंद पर्यटन स्थल पर दो रात 3 दिन तथा उपविजेता टीम को एक रात 2 दिन का भ्रमण कराएगा। एक टीम में 3 छात्र रहते हैं इस तरह जिले की कुल 6 टीमों के 18 छात्र छात्राएं ट्विन बोर्ड के खर्चे पर पर्यटन स्थलों का भ्रमण करेंगे। विजेता टीम नंबर 2 स्कूल छतरपुर को राज्य स्तरीय क्विज में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
प्रतियोगिता 2 चरणों में संपन्न हुई, पहले चरण में लिखित परीक्षा संपन्न हुई जिसमें लगभग 80 स्कूलों ने सहभागिता की। उनमें से टॉप 6 टीमों को मल्टीमीडिया क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिला। नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर गोपाल शरण पटेल क्विज प्रभारी प्राचार्य सुशील कुमार उपाध्याय एवं क्विजमास्टर प्राचार्य लखनलाल असाटी के साथ पर्यटन विकास निगम की ओर से राजकुमार उपस्थित रहे।
जो जीता वही धुरंधर
मल्टीमीडिया क्विज के 10 राउंड हुए जिसमें मध्य प्रदेश के टूरिज्म से संबंधित ऑडियो वीडियो शामिल थे। प्रतियोगिता में दर्शकों के लिए भी प्रश्न रखे गए थे। प्रतिभागी एक नहीं दो जवाब, शिक्षक की शरण में और दोस्तों की मदद लो जैसी लाइफ लाइन का भी इस्तेमाल कर सकते थे। पहला राउंड झटपट बोल, दूसरा सोच समझकर बोल, तीसरा राउंड तोलमोल कर बोल था, चौथा राउंड पारखी नजर,  पांचवा दे दना दन, छठवां जो बोला वही धुरंधर, सातवां अब बताओ तो जाने, आठवां एमपी अजब है, नौवां एमपी में सिनेमा तथा अंतिम राउंड बोलो बोलो मैं हूं कौन का प्रतिभागियों एवं दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया। क्वेश्चन को पास करने सही जवाब न देने पर माइनस मार्किंग का भी प्रावधान था। प्रतियोगिता के दौरान पहले स्थान पर आने के लिए टीमों ने भरपूर प्रयास किया परंतु अंत में हायर सेकेंडरी स्कूल क्रमांक 2 की टीम प्रथम स्थान पर आई जिसे अब 18 अगस्त को भोपाल में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर मिलेगा।