पवन तिवारी के भजन से गूंज उठा पेप्टेक टाउन
छतरपुर। शहर के नौगांव रोड पर स्थित पेप्टेक टाउन में नौ दिवसीय नवरात्र महोत्सव के अंतर्गत प्रतिदिन रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है। कॉलोनी में स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर प्रांगण में सजाई गई माता की झांकी के समक्ष बनाए गए सांस्कृतिक मंच पर बीती रात मिनी अनूप जलोटा के नाम से मशहूर गायक पवन तिवारी ने अपने भजनों की शानदार प्रस्तुतियां दीं।
पेप्टेक टाउन नवदुर्गा उत्सव समिति की ओर से उमेश अग्रोहा एवं भोले साहू ने बताया कि प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस उत्सव को इस वर्ष नई भव्यता प्रदान की गई है। यहां स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद मंगलवार की रात पवन तिवारी के भजनों की संध्या आयोजित की गई। श्री तिवारी ने अनूप जलोटा सहित देश के अन्य प्रख्यात गायकों एवं प्रचलित भजनों को अपनी आवाज देकर समां बांध दिया। उनके साथ परशुराम अवस्थी एवं पूरी टीम ने रात 12 बजे तक शानदार प्रस्तुतियां दीं और माता की आराधना की।