छतरपुर। सागर में छतरपुर जिले की महिला के साथ बर्बरता पूर्ण तरीके से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना के खिलाफ छतरपुर के लोगों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम पुलिस अधीक्षक अमित सांघी को एक ज्ञापन सौंप कर जहां एक और पीडि़त को समुचित न्याय दिलाने उसके मानसिक स्वास्थ्य के इलाज एवं परिवार के भरण पोषण की मांग की वहीं दूसरी ओर इस घोर आपत्तिजनक घटना के आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की। वरिष्ठ पत्रकार हरिप्रकाश अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार जीतेंद्र रिछारिया, एडवोकेट संजय शर्मा, अंजुमन के सदर जावेद अली के नेतृत्व में यह ज्ञापन सौंपा गया।
विगत 12 अगस्त का एक वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ था जिसमें छतरपुर जिले के बड़ा मलहरा क्षेत्र के मनकारी गांव की रहने वाली एक महिला को सरेआम कुछ लोग लात जूते व डंडों से मारपीट कर रहे हैं इतना ही नहीं महिला को घसीट घसीट कर उसे भद्दी भद्दी गालियां भी दी जा रही है और महिला चींख चींख कर अपने बचाव के लिए परिवार जनों को बुलाए जाने की गुहार करती दिखाई दे रही है। 39 सेकंड का यह वीडियो सचमुच में रूह  कंपा देने वाला है जिसमें पीडि़त महिला के साथ बर्बरता की सारी सीमाएं पार कर कुछ लोग उसे बेरहमी से पीटने में लगे हैं। यह वायरल वीडियो सागर के बस स्टैंड का बताया जा रहा है जो गोपालगंज थाना के अंतर्गत आता है।
छतरपुर के नागरिकों ने शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम छतरपुर के पुलिस अधीक्षक अमित सांघी को एक ज्ञापन सोपा जिसमें सभी समाज के लोग शामिल रहे। सभी लोग पहले छत्रसाल चौराहा पर इक_ा हुए जहां नारेबाजी की गई।
जो ज्ञापन सोपा गया उसमें वरिष्ठ पत्रकार हरी प्रसाद अग्रवाल, जीतेंद्र रिछारिया, एडवोकेट संजय शर्मा, नाजिम चौधरी, अंजुमन इस्लामिया के सदर जावेद अली, आपाजी ग्रुप की रफत खान, पत्रकार लक्ष्मी नारायण शर्मा, रोहित गुप्ता, जगदीश नारायण द्विवेदी, जितेंद्र निगम, निर्देश अग्रवाल, प्रमोद त्रिपाठी, सत्यम सिंह, अफसर खान, बृजेश रैकवार, संजू श्रीवास, संजय अवस्थी, शिवम अग्रवाल, भाजपा नेता अभिषेक खाते,विकास शुक्ला, शिवम तिवारी, राजकुमार रावत, सुनील द्विवेदी, नीलेश तिवारी, अंजार राईन,सुनील द्विवेदी, आसिफ अली, नईम खान, फरहान खान, शोएब अली, राहुल शुक्ला सहित लगभग एक सैकड़ा लोग शामिल रहे।