छतरपुर। चुनाव नजदीक आते ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। शुक्रवार को छतरपुर की भाजपा प्रत्याशी ललिता यादव ने क्षेत्रीय विधायक और कांग्रेस नेता आलोक चतुर्वेदी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में उनकी टीम द्वारा महिलाओं को दिए जा रहे सिलाई प्रशिक्षण को रूकवा दिया। ललिता यादव ने कहा कि विधायक आलोक चतुर्वेदी चुनाव जीतने के लिए जनता को प्रलोभन दे रहे हैं। उनकी टीम के द्वारा गांव में सिलाई मशीनें और साडिय़ां बांटी जा रही हैं। उधर आलोक चतुर्वेदी ने इस कार्यवाही का जवाब देते हुए कहा कि फिलहाल वे प्रत्याशी भी नहीं है फिर आचार संहिता का उल्लंघन कैसा हो गया। ललिता यादव को जनता की भलाई के लिए किए जा रहे कार्यों से दिक्कत क्यों हो रही है।
बहरहाल भाजपा प्रत्याशी ललिता यादव एवं उनके समर्थकों की सूचना पर ओरछा रोड थाना पुलिस ने विधायक आलोक चतुर्वेदी की एक टीम को हिरासत में लिया है। इस टीम में एक महिला सिलाई प्रशिक्षण एवं ड्राईवर शामिल हंै। ये लोग गांव में महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण देने का काम कर रहे थे। प्रशासन की ओर से सीएसपी अमन मिश्रा के नेतृत्व में एफएसटी की टीम ने ओरछा रोड थाना क्षेत्र में चार गाडिय़ों को रखवाकर मशीनों को जब्त किया है और इस मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। पकड़ी गई एक गाड़ी में पुलिस भी लिखा हुआ था।
ललिता यादव बोलीं विधायक घबराए हुए हैं
एफएसटी टीम के द्वारा सिलाई प्रशिक्षण देने वाली इस टीम को पकड़े जाने के बाद भाजपा प्रत्याशी ललिता यादव ने खुलकर कांग्रेस नेता और विधायक आलोक चतुर्वेदी को घेरते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि विधायक ने पांच साल में कोई काम नहीं किया। चुनाव नजदीक आते ही वे पिछले एक माह से खेलग्राम और सेवाग्राम में लोगों को बुलाकर उनके सम्मान के नाम पर उपहार और पैसा बांट रहे हैं। विधायक आलोक चतुर्वेदी चुनाव से घबराए हुए हैं इसलिए मतदाताओं को प्रलोभन देने में जुटे हैं। उनकी टीमें गांव में सिलाई मशीनें और साडिय़ां बांट रही हैं। एक माह से ये सूचनाएं लगातार सामने आ रही थीं। मैं निर्वाचन आयोग इसे इस मामले की लिखित शिकायत करूंगी। जिला निर्वाचन अधिकारी से अपील है कि वे इस मामले की निष्पक्ष जांच कराएं। आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन करने पर विधायक आलोक चतुर्वेदी के खिलाफ कार्यवाही करें।
जनसेवा के कार्यों में बाधा बन रहीं ललिता यादव: आलोक चतुर्वेदी
उधर इस कार्यवाही के बाद विधायक आलोक चतुर्वेदी ने कहा है कि ललिता यादव पिछले पांच साल से क्षेत्र से गायब थीं। जनसेवा का कोई काम उन्होंने नहीं किया लेकिन अब टिकिट मिल जाने के बाद वे झूठी शिकायतों का काम कर रही हैं। मैं पिछले पांच वर्षों से  जनसेवा के अनेक कार्य कर रहा हंू। महिलाओं और बेटियों को सिलाई सिखाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का कार्यक्रम कई महीनों से चल रहा है इसमें क्या गलत है? रही बात आचार संहिता के उल्लंघन की। मैं तो अभी प्रत्याशी भी नहीं बना हूं फिर किस तरह से यह आचार संहिता का उल्लंघन हो गया। उन्हें महिलाओं का आगे बढऩा और जनसेवा के ये काम पसंद नहीं आ रहे हैं। मुझे तो यह भी खबर मिली है कि वे जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने वाली हमारी चाचा की रसोई को भी बंद कराने के लिए शिकायत दे चुकी हैं। उन्होंने कहा कि न तो वे घबराए हैं और न ही जनसेवा छोड़ेंगे। पांच साल उन्होंने क्षेत्र में काम किया है इसी काम के आधार पर जनता के बीच जाएंगे। ललिता यादव ने पांच साल में क्या किया वे यह हिसाब दें?
इनका कहना-
एफएसटी की टीम ने एक सूचना के आधार पर ओरछा थाना क्षेत्र में कुछ कार में सिलाई मशीन व प्रचार सामग्री को जब्त किया है। इस मामले की जांच की जा रही है।
अमन मिश्रा, सीएसपी, छतरपुर