छतरपुर। शनिवार को छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी पज्जन भैया ने सागर रोड स्थित खेलग्राम परिसर में नगर के पत्रकारों के साथ मीडिया संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। इस आयोजन के माध्यम से उन्होंने छतरपुर के विकास के लिए पत्रकारों से सुझाव आमंत्रित किए। विधायक ने कहा कि इन्हीं सुझावों के आधार पर वे अपना घोषणा पत्र निर्मित करेंगे साथ ही प्रदेश स्तर के सुझावों को प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजकर इन्हें घोषणापत्र में शामिल कराएंगे।
श्री चतुर्वेदी ने कहा कि उन्होंने पांच वर्षों तक अपने कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में बिजली, सड़क, पानी, सिंचाई के क्षेत्र में जनता के सुझावों पर आवश्यक कदम  उठाए हैं। निजी स्तर पर जरूरतमंदों को एक रूपए में भोजन कराने, जल संकटग्रस्त क्षेत्रों में पानी पहुंचाने, युवाओं के लिए केजीपीएल जैसे खेल आयोजन करने, बेटियों के लिए ग्लैमर अवार्ड का आयोजन करने का काम भी किया है। अब वे युवाओं को खेलो, पढ़ो, आगे बढ़ो की तर्ज पर आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक नई संकल्पना तैयार कर रहे हैं जिससे क्षेत्र के 10 हजार युवा अपने पैरों पर खड़े हो सकेंगे। इस दौरान पत्रकारों ने उन्हें नगर विकास से जुड़े कई सुझाव भेंट किए।