छतरपुर। श्री कृष्णा विश्वविद्यालय छतरपुर का पांचवां स्थापना दिवस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया। प्रात: 9 बजे विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों ने भक्तिभाव से संगीतमय सुंदरकांड पाठ किया। हवन पूजन के तत्पश्चात विश्वविद्यालय के सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय की संरक्षक श्रीमती कुन्ती देवी जी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलाधिपति महोदय डॉ. ब्रजेंद्र सिंह गौतम ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में चेयरमैन डॉ. पुष्पेंद्र सिंह गौतम उपस्थित रहे। मंचासीन अतिथियों में कुलपति डॉ. अनिल कुमार धगट उपकुलपति गिरीश त्रिपाठी, कुलसचिव विजय सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ. एल पी सिंह, शोध सलाहकार प्रमुख डॉ.वी.एस राजपूत शामिल रहे।
 कार्यक्रम के प्रारंभ में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया और खूब तालियां बटोरी। संगीत विभाग के सहायक प्राध्यापक परशुराम अवस्थी के निर्देशन में छात्राओ ने देश भक्तिपूर्ण गीत  की मोहक प्रस्तुति दी। छात्र-छात्राओं  द्वारा एक समूह बुंदेली नृत्य प्रस्तुत किया गया। विगत माह में प्रबन्ध, इंजीनियरिंग और कृषि संकाय के छात्रों का प्लेसमेन्ट रोजगार मेला तथा ट्रेड इण्डिया कम्पनी में आभासी साक्षात्कार माध्यम से हुआ था। इसमें 68 विद्यार्थियों का चयन हुआ था। आज के कार्यक्रम में चयनित विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
 विश्वविद्यालय के चेयरमैन डॉ पुष्पेन्द्र सिंह गौतम ने अपने उद्बोधन में कहा गुणवत्तापूर्ण रोजगारपरक शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस विश्वविद्यालय की स्थापना की गई। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ.बृजेंद्र सिंह गौतम ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा ज्ञान, सदाचार, उचित आचरण, तकनीकी शिक्षा, तकनीकी दक्षता और विद्या आदि को प्राप्त करने की प्रक्रिया है। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।