छतरपुर। राजनगर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के द्वारा नातीराजा को टिकिट दिए जाने से नाराज चल रहे पूर्व विधायक शंकर प्रताप सिंह बुन्देला और उनके पुत्र सिद्धार्थ बुन्देला बगावत पर उतर आए हैं। सिद्धार्थशंकर बुन्देला ने पार्टी के जिला उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देते हुए कमलनाथ के द्वारा दी गई टिकिटों पर नाराजगी जताते हुए संगठन के नेताओं को खरी-खोटी सुनाई हैं। सिद्धार्थ सहित राजनगर क्षेत्र के 40 कांग्रेसी नेताओं ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है।
उधर एक दिन पहले ही पूर्व विधायक मुन्नाराजा ने राजनगर के बलवंत सिंह महाविद्यालय में अपने समर्थकों की बैठक लेकर उनसे आगामी रणनीति के विषय में सलाह मशविरा किया था। हालांकि अभी दोनों नेता खुलकर यह नहीं बोल रहे हैं कि उनका अगला कदम क्या होगा लेकिन क्षेत्र में इस बात को लेकर अटकलें चल रही हैं कि  सिद्धार्थ बुन्देला सपा से चुनाव लड़ सकते हैं। यद्यपि इस सीट पर सपा पहले ही ब्रजगोपाल बबलू पटेल को अपना प्रत्याशी बना चुकी है। ऐसे में यदि सपा सिद्धार्थ को टिकिट देती है तो बबलू पटेल का टिकिट काटा जाएगा। सिद्धार्थ ने मंगलवार को मीडिया से रूबरू होते हएु एक बार फिर टिकिटों के वितरण में गंभीर आरोप लगाए।