एक ही रात में दो स्थानों पर भीषण आगजनी, फर्नीचर की दुकान और यात्री बस में लगी आग

छतरपुर। मंगलवार को जिले के दो अलग-अलग स्थानों से आगजनी की घटनाएं सामने आई हैं, हालांकि दोनों ही घटनाओं में कोई जनहानि नहीं हुई है लेकिन दोनों स्थानों पर लाखों का नुकसान बताया जा रहा है। एक घटना जिला मुख्यालय पर फर्नीचर दुकान की है जहां आग लगने के कारण पूरी दुकान तबाह हो गई। वहीं दूसरी घटना नौगांव थाना क्षेत्र की है जहां रात के वक्त एक चलती हुई यात्री बस में आग लग गई थी।
फर्नीचर की दुकान में लाखों का सामान जला
जिला मुख्यालय पर सैफरॉन मैरिज गार्डन के समीप स्थित एक फर्नीचर की दुकान में रात के वक्त आग लग गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड मशीनें पहुंच गई थीं, जिनकी मदद से आग पर काबू पाया गया। आग बुझाने में कोतवाली थाने के उपनिरीक्षक श्याम बेन सहित अन्य पुलिस बल ने भी फायर ब्रिगेड के स्टाफ का सहयोग किया, जिसके चलते आसपास की दुकानों को आग से बचा लिया गया। बताया गया है कि दुकानों के पास ही एक ट्रांसफार्मर लगा हुआ है, संभवत: इसी ट्रांसफार्मर में शॉट-सर्किट के कारण आग लगी है। हालांकि फर्नीचर की जो दुकान पूरी तरह से तबाह हुई है उसके संचालक शेख गुड्डा ने किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा जानबूझकर आग लगाने के आरोप लगाए हैं। शेख गुड्डा के मुताबिक उसकी दुकान में तकरीबन 5 लाख रुपए का फर्नीचर था जो जलकर खाक हो गया है। शेख गुड्डा का कहना है कि यही दुकान उसकी आय का मुख्य स्रोत थी और इसके नष्ट होने से वह पूरी तरह बर्बाद हो गया है। वहीं पड़ोसी दुकानदार आसिफ रजा की दुकान में रखा करीब 90 हजार का सामन जलकर नष्ट हुआ है।
चलती बस में लगी आग, मची भगदड़
दूसरा घटना नौगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिंगरावन के समीप फोरलेन पर हुई। यहां रीवा से ग्वालियर जा रही एक चलती हुई यात्री बस में अज्ञात कारणों से आग लग गई थी। बस चालक की सूझबूझ के चलते सभी यात्रियों को सुरक्षित बस से बाहर निकाल लिया गया, लेकिन बस जलकर खाक हो गई। घटना के बाद मौके पर भगदड़ के हालात थे। सूचना मिलते ही नौगांव थाना प्रभारी सतीश सिंह पुलिस बल और फायर ब्रिगेड लेकर मौके पर पहुंचे तथा आग पर काबू पाया गया। इस आगजनी में बस के अलावा उसके अंदर रखा सामान जलकर खाक हुआ है।