छतरपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर के सागर रोड पर मंगलवार को होम डेकोरेशन दुकान संचालक ने अज्ञात कारणों के चलते अपनी दुकान के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतरवाया। जांच के दौरान मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट पुलिस को मिला है, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।
मृतक के परिजन मो. मुसिर खान ने बताया कि मृतक शाहरुख उर्फ शालू पुत्र जहूर खान उम्र 24 वर्ष निवासी देरी रोड, शहर के सागर रोड पर शांति नगर कॉलोनी की गली नंबर 3 के सामने जैनिथ होम डेकोरेशन नामक दुकान का संचालन करता था। मंगलवार को शाहरुख ने सुबह करीब 9 बजे दुकान खोली थी और इसके कुछ समय बाद दुकान के भीतर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शाहरुख ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया इस बारे में परिजनों को कोई जानकारी नहीं है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शाहरुख के शव को फंदे से नीचे उतारा और पंचनामा कार्यवाही के बाद उसकी तलाशी लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसके आधार पर जांच शुरु की गई है। बताया गया है कि पुलिस को मिले सुसाइड नोट में किसी प्रदीप द्विवेदी का नाम सामने आया है। जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम किए जाने के बाद युवक का शव परिजनों को सौंप दिया गया।
इनका कहना
बिजावर नाका के समीप होम डेकोरेशन दुकान संचालक द्वारा आत्महत्या की गई है। पुलिस ने शव का पीएम करवाकर मर्ग कायम किया है। मृतक के पास मिले सुसाइड नोट को जांच में लिया गया है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
विक्रम सिंह, एएसपी, छतरपुर