छतरपुर। पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के परिवारों को उचित दरों पर घरेलू सामान उपलब्ध कराने की मंशा से पुलिस अधीक्षक अमित सांघी की पहल पर पुलिस लाइन परिसर में वेलफेयर सीपीसी कैंटीन का उद्घाटन छतरपुर रेंज के डीआईजी ललित शाक्यवार ने रिबिन काटकर किया। इस अवसर पर डीआईजी श्री शाक्यवार ने पुलिस अधीक्षक की इस पहल को सराहते हुए बताया कि इस कैंटीन में पुलिस परिवारों को रोजमर्रा की वस्तुएं उचित दरों पर उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि यह कैंटीन भविष्य में पुलिस विभाग के लिए मील का पत्थर साबित होगी।
पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि पुलिस परिवारों के लिए वेलफेयर सीपीसी कैन्टीन मध्यप्रदेश पुलिस की कई इकाईयों में पहले से संचालित हो रही हैं। उन्होंने बताया कि पहले कैंटीन की सुविधा मिलिट्री और पैरा मिलिट्री फोर्स को मिली थी लेकिन अब पुलिस विभाग में भी इस तरह की कैंटीन स्थापित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश के अलग-अलग जिलों में रहते हुए उन्होंने अब तक 3 जिलों में वेलफेयर सीपीसी कैंटीन की स्थापना कराई है। छतरपुर चौथा जिला है जहां उनके कार्यकाल में वेलफेयर सीपीसी कैंटीन की स्थापना हुई है। उन्होंने बताया कि इस वेलफेयर सीपीसी कैंटीन में पुलिस परिवारों को 20 से 40 फीसदी तक की छूट दी जाएगी। कैंटीन के संचालन से जो लाभ होगा वह पुलिस वेलफेयर फंड में जमा किया जाएगा। श्री सांघी के मुताबिक यह कैंटीन केन्द्रीय रिजर्व बल की कैंटीन से संबद्ध है। ऐसी सामग्री जो यहां उपलब्ध नहीं है और केन्द्रीय रिजर्व बल की कैंटीन में उपलब्ध होगी उसे बुकिंग पर मंगाए जाने का प्रावधान है। एसपी श्री सांघी ने बताया कि कैंटीन की स्थापना में एएसपी विक्रम सिंह और आरआई पूर्णिमा मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा है, जिसके लिए दोनों अधिकारी बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर पुलिस विभाग के तमाम अधिकारी-कर्मचारी और पुलिस परिवार उपस्थित रहे।