अपने मन का ध्यान रखें, और अपनी स्थिति को ऊंचा रखें तो समस्या कुछ भी नहीं: ब्रह्माकुमारी अनन्या बहन

छतरपुर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय खजुराहो में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें आस्ट्रेलिया से पधारी ब्रह्माकुमारी अनन्या बहन जी ने बताया कि हम कोई भी बात को जब हम ऊपर से देखते हैं तो नीचे में छोटी सी दिखाई देती है और जब नीचे खड़े होकर कोई चीज देखते हैं तो वह बहुत बड़ी ऊंची दिखाई देती है। इसी तरह हमारे जीवन में भी घटने वाली घटनाएं परिस्थितियों जिनको हम बहुत बड़ा समझते हैं और हमें वह लगती है कि यह समस्या तो बहुत बड़ी है उन समस्याओं और परिस्थितियों को अपनी श्रेष्ठ और ऊंची स्थिति में रहकर अपनी शान में रहकर देखें कि मैं श्रेष्ठ आत्मा हूं मैं श्रेष्ठ स्थिति की शान में स्थित हूं मैं परमात्मा की संतान हूं मेरे सामने हर परिस्थिति छोटी है जब हम इस स्थिति में रहते हैं तो हर परिस्थिति हमें छोटी दिखाई देगी और परिस्थितियों का दुष्प्रभाव हमारे जीवन पर नहीं पड़ेगा।
कार्यक्रम में छतरपुर से पहुंची ब्रह्माकुमारी कल्पना बहन जी एवं ब्रह्माकुमारी रीमा बहन जी ने ब्रह्माकुमारी अनन्या बहन का जीवन परिचय दिया एवं उन्होंने बताया कि खजुराहो में आज विदेश से भी ब्रह्माकुमारी बहन आई हुई है जो आप सबको अपने अनुभव से प्रेरणा देगी। कार्यक्रम में खजुराहो के समस्त ब्राह्मण परिवार के भाई बहने एवं आसपास से राजनगर ,जटकारा, बमीठा ,गंज, देवगांव सभी जगह के भाई बहनों ने आकर के कार्यक्रम का लाभ दिया एवं पत्रकार बंधु भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित रहे।