पुलिस ने दो गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार

छतरपुर। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जिले में अवैध मादक पदार्थ, जुआ, फरार आरोपी के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना सटई पुलिस को विगत रोज पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति ग्राम कुटिया तरफ से सटई मोटर साइकिल से गांजा विक्रय करने हेतु लेकर जा रहे हैं।
सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सटई निरीक्षक परशुराम डाबर एवं पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को रोककर तलाशी ली गई। बजाज प्लैटिना मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 16 एमडी 3280 में सवार दोनों व्यक्तियों की तलाशी ली गई। प्लैटिना मोटरसाइकिल की डिग्गी में एक थैला मिला जिसे खोलकर चेक किया गया, थैली में अवैध मादक पदार्थ करीब एक किलो गांजा था। दोनों आरोपियों से पूछताछ पर आरोपी उम्र 23 वर्ष एवं आरोपी उम्र 21 वर्ष निवासीगण ग्राम कुटिया थाना बमीठा का होना बताया गया। एक किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती करीबन दस हजार रुपए, तस्करी में प्रयुक्त वाहन मोटरसाइकिल बजाज प्लैटिना गाड़ी को कब्जे में लिया गया है। आरोपियों पर अपराध क्रमांक 28/24 धारा 8/20 एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।