छतरपुर। जिले के नौगांव शहर में लकड़ी का व्यापार करने वाले दो व्यापारियों के साथ एक ट्रक मालिक और चालक द्वारा धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है। रविवार को पीडि़त व्यापारी जिला मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत करने पहुंचे। हालांकि अवकाश होने के कारण उनका आवेदन जमा नहीं हो सका। पीडि़त व्यापारियों ने  सोमवार को पुन: आकर शिकायत करने की बात कही है।
पीडि़त लकड़ी व्यापारी अकरम अहमद निवासी नौगांव ने बताया कि वह अपने व्यापारिक साझेदार गुलाब सिंह यादव निवासी टौरियाटेक के साथ गोल लकड़ी का व्यापार करता है। 6 जनवरी को उसने न्यू हरियाणा पंजाब रोड लाइन्स छतरपुर के ट्रक क्रमांक एमएच 16 एच 2992 को भाड़ा देकर 250 क्विंटल गोल लकड़ी कीमत 84 हजार 587 रुपए उत्तरप्रदेश के बिजनौर शहर भेजी थी। ट्रक मालिक राहुल दीक्षित ने अकरम से भाड़े के 30 हजार रुपए एडवांस भी लिए थे। माल 12 जनवरी तक बिजनौर पहुंचाना था लेकिन अभी तक माल नहीं पहुंचा है। जब अकरम ने राहुल दीक्षित और ट्रक चालक रमेश पाल से बात की तो उनके द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया। उल्टा राहुल दीक्षित ने महाराजपुर विधानसभा के पूर्व विधायक नीरज दीक्षित को अपना चाचा बताकर अकरम और गुलाब सिंह के साथ फोन पर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी, जिसका ऑडियो पीडि़तों के पास मौजूद है। अकरम के मुताबिक 27 जनवरी को उसने नौगांव थाने में इस आशय की शिकायत की थी लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की है।