चोरों ने सूने मकान से पार की लाखों की संपत्ति

छतरपुर। ओरछा रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत महोबा रोड के ग्राम हमा में हाईवे के किनारे मौजूद तिवारी परिवार के सूने मकान को शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात अज्ञात चोरों ने निशाना बनाकर लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। पीडि़त परिवार ने थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मौका-मुआयना करते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम हमा में हाईवे के किनारे स्थित अग्रवाल वेयर हाउस के सामने रहने वाले राजकुमार पुत्र स्व. सुंदर लाल तिवारी अपने परिवार के साथ पुश्तैनी गांव कुसमा में चल रहे एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। रविवार की सुबह एक परिचित व्यक्ति ने उन्हें फोन पर सूचना दी कि उनके मकान के ताले टूटे पड़े हैं। जानकारी मिलने के बाद राजकुमार वापिस लौटे और जांच करने पर पता चला कि अज्ञात चोर घर का ताला तोडऩे के बाद अंदर रखी गोदरेज से लाखों की नगदी तथा जेवरात चोरी कर ले गए हैं। राजकुमार ने तत्काल ओरछा रोड पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस डॉग स्क्वॉड के साथ मौके पर पहुंची। मौका मुआयना करने के उपरांत पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरु कर दी है। पीडि़त राजकुमार के मुताबिक गोदरेज में 1 लाख 40 हजार की नगदी सहित लगभग 5 लाख रुपए कीमत के जेवरात रखे हुए थे, जो कि चोरी हुए हैं।