वरिष्ठ नागरिकों और फौजी परिवारों के लिए शुरु हुई हेल्पडेस्क

छतरपुर। पुलिस अधीक्षक अमित सांघी की पहल पर जिले के वरिष्ठ नागरिकों की सहायता हेतु वरिष्ठ नागरिक आलम्बन योजना के तहत आलम्बन हेल्पडेस्क तथा फौजी परिवारों की सहायता के लिए सशस्त्र बल हेल्प डेस्क की स्थापना पुलिस लाइन परिसर में कराई गई है। एसपी श्री सांघी ने सोमवार को दोनों हेल्पडेस्क का रिबिन काटकर शुभारंभ किया। इसके साथ ही वरिष्ठ नागरिकों तथा फौजी परिवारों के लिए हेल्पलाइन नंबर 7049121094 भी जारी किया गया है जिस पर संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।
एसपी अमित सांघी ने बताया कि जिले के ऐसे वरिष्ठ नागरिक जो अपनी संतानों से पीडि़त हैं, या फिर उनके बच्चे उन्हें साथ रखने से इंकार करते हैं वे अपनी शिकायत हेल्पडेस्क या हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज करा सकते हैं। शिकायत मिलने के बाद हेल्पडेस्क प्रभारी द्वारा शिकायत को संज्ञान में लेकर आवश्यक कार्यवाही कराई जाएगी। इसी तरह जिले में निवासरत फौजी परिवार भी अपनी परेशानी इस हेल्पडेस्क अथवा हेल्पलाइन नंबर पर बता सकते हैं। शिकायत मिलने के उपरांत शिकायतकर्ता को हर संभव मदद दिलाई जाएगी। श्री सांघी ने कहा कि सीमा पर देश की सेवा में तैनात जवानों और सैन्य अफ़सरों को तनाव मुक्त रखने के लिए हमने यह पहल की है। शिकायतों के निराकरण हेतु एएसपी विक्रम सिंह को डेस्क का नोडल अधिकारी बनाया गया है।
पहले दिन शिकायत करने पहुंचे संतान से पीडि़त बुजुर्ग दंपत्ति
उक्त हेल्पडेस्क का शुभारंभ होने के बाद पहले ही दिन अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए एक बुजुर्ग दंपत्ति हेल्पडेस्क पर पहुंचे। पीडि़त मनीराम यादव निवासी बंछौरा थाना नौगांव ने बताया कि उसका पुत्र उसे तथा उसकी पत्नी के ऊपर भारी अत्याचार कर रहा है। पुत्र न तो उन्हें भोजन देता है और न ही उनकी सेवा करता है। इतना ही नहीं पीडि़त दंपत्ति ने पुत्र द्वारा दोनों के साथ मारपीट किए जाने की बात भी कही। पुलिस अधीक्षक ने स्वयं बुजुर्ग दंपत्ति की शिकायत सुनी और तत्काल नौगांव पुलिस को कार्यवाही के निर्देश दिए।