जानराय टौरिया में स्थापित होगी बजरंगबली की 51 फिट ऊंची मूर्ति

छतरपुर। शहर की पुलिस लाइन के समीप लड्डू गोपाल मंदिर में भारत की सबसे बड़ी लड्डू गोपाल प्रतिमा की स्थापना के बाद अब जानराय टौरिया में बजरंगबली की 51 फिट ऊंची मूर्ति की स्थापना होने जा रही है। जानराय टौरिया पर स्थापित होने वाली मूर्ति का निर्माण अष्टधातु से होना है। यह मूर्ति छतरपुर के प्रख्यात मूर्तिकार दिनेश शर्मा द्वारा राजस्थान के मुस्लिम मूर्तिकारों के साथ मिलकर बनाई जा रही है। मूर्ति का ढांचा तैयार हो चुका है और अब इसे आकार दिया जाना है।
मंगलवार को मूर्ति के लिए अष्टधातु को गलाने का कार्य शुरु किया गया। जानराय टौरिया के महंत भगवानदास श्रंगारी महाराज, पूर्व विधायक आलोक चतुर्वेदी और नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति-सुरेन्द्र चौरसिया की विशेष मौजूदगी में वैदिक पंरपरा से पूजा-अर्चना किए जाने के बाद कार्य का शुभारंभ किया गया। महंत भगवानदास श्रंगारी महाराज ने शहरवासियों से अपील की है कि लोग अपने-अपने घरों में अनुपयोगी हो चुके धातु के पात्रों को मंदिर में जा कराएं ताकि उसका उपयोग मूर्ति के निर्माण में किया जा सके। वहीं पूर्व विधायक आलोक चतुर्वेदी ने कहा कि जानराय टौरिया पर तैयार की जा रही बजरंगबली की प्रतिमा के निर्माण कार्य का आज विधि-विधान से शुभारंभ किया गया है। इस पुनीत कार्य में वे हर संभव सहयोग करेंगे। इस मौके पर बृजेश महाराज, राजेंद्र अग्रवाल, राकेश तिवारी, हरि अग्रवाल, सुरेंद्र अग्रवाल, कल्लू महाराज, भागवत अग्रवाल, मनोज महतों, राधे शुक्ला, सौरभ तिवारी, लोकेश चौरसिया, विनोद मिश्रा, विपिन गुप्ता, गोकुल शर्मा सहित सैकड़ों धर्मप्रेमी और नगर के गणमान्य जन उपस्थित रहे।