नौतपा के पहले दिन सूरज की तपन से लोग हलाकान

छतरपुर। राजस्थान और गुजरात की ओर से आ रही गर्म हवाओं के कारण इन दिनों प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है। इसी बीच शनिवार से नौतपा भी शुरु हो गए हैं, जिससे आने वाले दिनों में गर्मी और अधिक बढऩे की संभावना मौसम विभाग ने जाहिर की है। नौतपा के पहले दिन जिले में 42 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। सूरज की तपन से आम जनता तो हलाकान है ही, इसके साथ-साथ पशु-पक्षियों का हाल भी बेहाल है। गर्मी के कारण होने वाली बीमारियों से ग्रसित मरीजों की जिला अस्पताल में कतारें लगी हुई हैं।
गौरतलब है कि शनिवार से शुरु हुए नौतपा 2 जून तक चलेंगे। नौतपा की शुरुआत से ही पड़ रही भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं और आने वाले दिनों में यह तापमान और बढऩे की संभावना है। इन दिनों दोपहर के समय खासकर 12 से 4 बजे तक सूरज की तपन चरम पर रही रही है, जिससे सड़कों पर सन्नाटा देखने को मिलता है। चूंकि तेज गर्मी में धूप के सीधे संपर्क में आने से लू लगने का खतरा होता है, ऐसे में जिन लोगों को घर से बाहर निकलना पड़ रहा है वह पूरे इंतजाम के साथ बाहर निकल रहैं। बात करें बीमारियों की तो जिला अस्पताल में बड़ी संख्या में लू से ग्रसित मरीज पहुंच रहे हैं। चिकित्सकों ने बताया कि लू लगने के लक्षणों में उल्टी-दस्त, शरीर तेज गर्म होना, आंखों का रंग पीला पडऩा व पेशाब पीला आना प्रमुख हैं। इस दौरान भूख कम लगती है और शरीर में कमजोरी आ जाती है। ऐसे में दोपहर के समय घर से बाहर न जाए तभी लू से बचा जा सकता है। जरूरत पडऩे पर ही घर से बाहर निकले अन्यथा घर में ही रहे, पानी का सेवन लगातार करते रहे।