छतरपुर। संतों की तपोभूमि बागेश्वर धाम पधारे पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने बीती शाम धर्म सभा में उपस्थित विशाल जन समूह को अपनी वाणी से लाभान्वित किया। उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक के विकास में सनातन सिद्धांत का महत्वपूर्ण स्थान है। मोबाइल से लेकर रॉकेट तक के निर्माण में सनातन सिद्धांत का बड़ा योगदान है । स्वामी जी ने कहा कि ईश्वर वही है जो जगत बनाता है और स्वयं जगत बनता है। उन्होंने धर्म के गूढ़ रहस्यों को भी समझाया।
बागेश्वर धाम में धर्म चर्चा के माध्यम से अपनी वाणी का लाभ प्रदान कर रहे शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने कहा कि विकास के नाम पर वेद वेदांत की उपेक्षा नहीं की जानी चाहिए। हम सब परमात्म परिवार के सदस्य हैं। जब तक भगवान के हृदय में मचल उत्पन्न नहीं होती तब तक जीव का उद्धार नहीं होता। जीव के कर्मों से ही भगवान के हृदय में मचल उत्पन्न होती है। उन्होंने शब्द विन्यास को समझाया। स्वामी जी ने बताया कि शब्द में असीम शक्ति निहित है। उन्होंने जिह्वा में तीन इंद्रियों त्वग इन्द्रिय,सर इन्द्रिय और वाक इन्द्रिय के समावेश होने की बात कही। उपनिषदों में कहा गया है कि वाणी से देखना  पश्यंति कहलाता है। योगी पुरुष वाणी से देखते हैं। स्वामी जी ने वाणी के भी प्रकारों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि हमारा जीवन एक प्रयोगशाला के रूप में है। उन्होंने नाम जप की महिमा बताते हुए कहा कि अनुसंधान के साथ भगवत नाम का संकीर्तन करने वाला भव सिंधु के पार पहुंच जाता है।
वाणी को जुबान से जीवन तक उतारे: बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर
पूज्य शंकराचार्य महाराज की धर्म सभा के दौरान प्रवचन देने के पहले बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर महाराज श्री ने पूजन किया । अपने आशीर्वचन में उन्होंने कहा कि हम सब का परम सौभाग्य है कि हमें धर्म के शिरोमणि शंकराचार्य भगवान के दर्शन लाभ हुए। उन्होंने कहा कि शंकराचार्य भगवान ने गौ हत्या बंद करने के लिए वैभव, सुख, छत्र आदि का त्याग किया है। इन्हीं के प्रताप से उनके द्वारा भारत हिंदू राष्ट्र का संकल्प लिया गया। यह संकल्प तब पूरा होगा जब इसके लिए जनमानस खड़ा होगा। उन्होंने कहा कि जो वाणी में है उसे जुबान से जीवन तक उतारने में लग जाएं तभी कार्य सिद्ध होते हैं।
भारत हिंदू राष्ट्र पर बौद्धिक उद्बोधन के साथ आध्यात्मिक संवाद हुआ
गढ़ा के बागेश्वर धाम में आज भारत हिंदू राष्ट्र पर बौद्धिक उद्बोधन के साथ-साथ आध्यात्मिक संवाद हुआ जिसमें क्षेत्र के कई समाजसेवी और बुद्धिजीवी उपस्थित रहे। जगन्नाथ पुरी के शंकराचार्य निश्चलानंद जी महाराज ने कहा कि भारत की सभ्यता संस्कृति और सनातन को संपूर्ण विश्व में स्थापित करना जिसके लिए विश्वके सभी सनातनियों को आगे आना होगा। कुछ बरसों से भारत में पश्चिमी संस्कृति दिन प्रतिदिन पांव पसार रही है जिससे हमारे देश की सभ्यता और संस्कृति धीरे-धीरे क्षीण हो रही है। हमें अपनी सनातन संस्कृति को न सिर्फ संभाल कर रखना है बल्कि इसको पूरे विश्व में स्थापित करना है। आज की प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में समाजसेवी मयंका गौतम ने प्रश्न किया कि क्या महिलाएं हनुमान जी की पूजा कर सकती हैं जिसका जवाब देते हुए शंकराचार्य जी ने कहा कि हनुमान जी की पूजा मर्यादा में रहकर स्त्रियां कर सकती हैं। मतंगेश्वर सेवा समिति के पंडित सुधीर शर्मा ने शंकराचार्य निश्चलानंद जी महाराज और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को अर्हम ध्यान योग के प्रणेता मुनिश्री प्रणम्य सागर जी महाराज के द्वारा  हिंदी एवं अंग्रेजी में लिखित पुस्तक भेंट की। शंकराचार्य जी और धीरेंद्र महाराज के द्वारा दाद्दा जी इंटरनेशनल कल्चर सेंटर खजुराहो को फ्रांस सरकार के द्वारा सम्मान दिए जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में  हिंदू उत्सव समिति से पवन मिश्रा सदानंद गौतम, प्रोफेसर बहादुर सिंह, बुंदेलखंड विकास बैंक से विकास चतुर्वेदी, ओशो सन्यासी संदीप सोनी,सहित धर्म आचार्य और क्षेत्र के लाखों की संख्या में श्रद्धालु गण मौजूद रहे।