कलेक्टर के निर्देशन में आठ दिवस में ढ़ाई हजार से अधिक राजस्व प्रकरण निराकृत

छतरपुर। कलेक्टर संदीप जी.आर. के निर्देशन में जिले में आमजनों की राजस्व समस्याओं एवं प्रकरणों का तेजी से निराकरण किया जा रहा है। विगत दिनों सम्पन्न हुए राजस्व समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री जी.आर. द्वारा एसडीएम एवं तहसीलदारों को गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए थे। साथ ही रेवेन्यू कैम्पों का आयोजन कर राजस्व प्रकरण नामांतरण, बंटवारा एवं सीमांकन सहित श्रद्धांजलि कार्यक्रम अंतर्गत फौती नामांतरण करने के लिए स्पष्ट रूप से निर्देशित किया था।
निर्देशों के परिपालन में जिले भर में राजस्व अधिकारी पूरे अमले के साथ गांव-गांव जाकर राजस्व संबंधी समस्याओं का निराकरण कर रहे हैं। साथ ही पटवारियों के कार्य की प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है। जिससे उनके स्तर पर किए जा रहे कार्य संपादन में प्रगति बढ़ रही है।
आठ दिवसों में जिले के राजस्व अधिकारियों द्वारा तहसीलों में लंबित नामांतरण के 1 हजार 614, सीमांकन के 803 एवं बंटवारा के 380 प्रकरणों का निराकरण किया है। इसके अलावा अनेकों रास्ता विवादों, कब्जा इत्यादि को सुलझाया गया है। यह कार्य जमीनी स्तर पर प्रति दिन जारी है। कलेक्टर श्री जी.आर. द्वारा शेष लंबित प्रकरणों को जल्द से जल्द निराकृत करने के निर्देश दिए गए हैं। राजस्व अधिकारियों को अपने बीच पाकर आमजन में खुशी का माहौल व्याप्त हुआ है।