ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के प्रतिभागियों ने साझा किए अनुभव
छतरपुर। जिला मुख्यालय पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित किए गए जिला स्तरीय एवं विकासखंड स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का शुक्रवार को कलेक्टर संदीप जी आर एवं पुलिस अधीक्षक अगम जैन की उपस्थिति में समारोहपूर्वक समापन हुआ।
स्टेडियम के पास इनडोर स्पोर्ट हॉल (ऑफिसर्स क्लब जूडो हॉल) में आयोजित समापन कार्यक्रम में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारी राजेंद्र कोष्टा, खेल प्रशिक्षकों एवं सम्मिलित प्रतिभागियों के बीच विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई, साथ ही प्रतिभागियों से उनके अनुभव एवं सुझाव लिए गए। वहीं कलेक्टर, एसपी ने शिविर में आवश्यक व्यवस्था एवं सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। श्री कोष्टा ने बताया कि चूंकि शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य एवं खेलकूद भी आवश्यक है इसलिए विभाग द्वारा यह शिविर आयोजित किया गया। शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित करते हुए उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के दुष्प्रभाव बता कर इलेक्ट्रॉनिक गेम से दूर रहने की सलाह दी गई। कार्यक्रम में राजकीय खेल मलखंब, जूडो-कराटे, क्रिकेट, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल आदि खेलों के प्रशिक्षक एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।