लापरवाह वाहन चालकों पर चल रहा यातायात पुलिस का डंडा
छतरपुर। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने की मंशा से पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा लगातार शराबी वाहन चालकों और स्टंट बाजी करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। यातायात प्रभारी निरीक्षक बृहस्पति साकेत के नेतृत्व में स्टंट बाजी करने, नशा करके वाहन चलाने, खतरे के संकेत को प्रदर्शित न कर सरिया, अल्युमिनियम जैसी निर्माण सामग्री व अन्य दुर्घटना संबंधित सामान ढोने वाले लोडर वाहनों पर कार्यवाही की जा रही है। चालानी कार्यवाही करने उपरांत वाहन चालक एवं व्यावसायिक वाहन स्वामी को पुन: ऐसा करते पाए जाने पर कठोर से कठोर कार्यवाही हेतु भी चेतावनी दी जा रही है। इसके अलावा यातायात पुलिस द्वारा व्यवसायिक वाहन जैसे ट्रक, बस, लोडर वाहन तथा निजी वाहन चालकों को ब्रेथ एनालायजर के माध्यम से चेक किया जा रहा है। यातायात प्रभारी निरीक्षक बृहस्पति साकेत ने बताा कि मई माह के अंतिम सप्ताह में दुर्घटना को अंजाम देने वाले निजी वाहनों से 7800 रुपये, 30 व्यावसायिक वाहनों से 15 हजार रुपये, क्षमता से अधिक भार वाले ट्रक पर चालानी कार्रवाई कर 22 हजार रुपए, 4 वाहन चालकों में अल्कोहल की पुष्टि पाए जाने पर क्रमश: 17 हजार, 20 हजार, 11 हजार और 22 हजार रुपए की वूसली की गई है।