वन विभाग की तार जाली चुराने वाले को पुलिस ने 10 घंटे में पकड़ा
छतरपुर। बीते रोज एक वनरक्षक ने ग्राम किशनगढ़ के फॉरेस्ट एरिया में प्लांटेशन के पौधों की सुरक्षा हेतु लगाई करीब 200 मीटर की तार जाली चोरी किए जाने की रिपोर्ट थाना पिपट में दर्ज कराई थी। घटना को गंभीरता से लेकर पिपट थाना पुलिस ने वन संपत्ति चोरी करने वाले को महज 10 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी उपनिरीक्षक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि संदेह के आधार पर धीरेंद्र सिंह परमार उम्र 36 साल निवासी बक्सवाहा थाना गुलगंज को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने जंगल के रास्ते से आकर वन विभाग की जाली को चोरी करना स्वीकार कर लिया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल, जाली काटने वाला प्लास, रस्सी व वन विभाग की तार फेंसिंग बरामद कर दी गई है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के उपरांत जेल भेजा गया है। कार्यवाही में एएसआई सीताराम घोष, प्रधान आरक्षक ज्ञान सिंह , आरक्षक मयंक शुक्ला, उमाशंकर, राजेश मिश्रा, दामोदर साहू की मुख्य भूमिका रही।