ढाई दर्जन अपराधों में लिप्त आदतन अपराधी गांजा सहित गिरफ्तार

छतरपुर। पुलिस अधीक्षक अगम जैन के निर्देशन में थाना सिविल लाइन प्रभारी निरीक्षक वाल्मीकि चौबे एवं पुलिस टीम मुखबिर की सूचना पर मौराहा रोड पहुंची, संदेही को घेराबंदी कर रोका गया। संदेही हल्के उर्फ गजाधर यादव निवासी पीताम्बरा मंदिर के पास सटई रोड छतरपुर के पास से स्कूटी में छुपाये अवैध मादक पदार्थ गाँजा मात्रा करीब डेढ़ सौ ग्राम से अधिक कीमत दो हजार रूपए व एक लोहे का छुरा मिला। अवैध मादक पदार्थ गांजा, अवैध धारदार हथियार छुरा व प्रयुक्त स्कूटी वाहन को विधिवत जप्त कर आरोपी को अभिरक्षा में लेकर अभियुक्त के विरुद्ध धारा 8,20(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट 25(2) आम्र्स एक्ट के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
थाना सिविल लाइन क्षेत्र का आदतन अपराधी हल्के ऊर्फ गजाधर यादव एक आदतन अपराधी है। इसके विरुद्ध चोरी, मारपीट, अवैध मादक पदार्थ, अवैध हथियार सहित 32 से अधिक अपराध पूर्व से पंजीबद्ध हैं। अभियुक्त को न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया है। इस कार्यवाही में निरी. बाल्मीक चौबे, उनि. धर्मेन्द्र राजपूत, प्रआर. काजीरजीउद्दीन, आर. धर्मेन्द्र सरवैया, अजय सिंह, दिनेश मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।