छतरपुर। जिला अस्पताल के ओएसटी केंद्र में बुधवार को  अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ निषेध दिवस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार के नशीले पदार्थों के सेवन के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर ओएसटी एमओ डॉ शरद चौरसिया ने बताया कि यदि व्यक्ति जीवन में किसी भी प्रकार का नशा करता है तो वह स्वयं तो ख़तरे में है ही साथ ही उसके पूरे परिवार का भविष्य भी अंधेरे में है। बदलते समय के साथ ही नई पीढ़ी तेजी से मादक पदार्थों के सेवन की ओर जा रही है जिससे वह कई अप्रिय घटनाओं का शिकार होते है और कई अपराध भी नशे में ही हो जाते है जिसका पछतावा बाद में होता है। नोडल अधिकारी डॉ राजकुमार अवस्थी ने जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ निषेध दिवस पर आपको किसी भी प्रकार के मादक पदार्थों का सेवन नही करना है साथ ही स्वंय और दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करना है। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को डॉ राजकुमार अवस्थी द्वारा नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर ब्रजेश चतुर्वेदी, सचिन चौरसिया, जमुना अवस्थी और सुमित्रा सामाजिक कल्याण संस्था के परियोजना प्रबंधक बलवंत सिंह, विपिन सिंह, पायल कुशवाहा, सतीश गोस्वामी, महिला समिति से परियोजना प्रबंधक सुरेंद्र अहिरवार, ज्योति, कंचन, रजनी मौजूद रहीं।