लवकुशनगर। शासकीय कन्या शाला में 5वीं व 8वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 3 जून से प्रारम्भ हुई थी जिसमें शासकीय शिक्षकों द्वारा खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं। अतिथि शिक्षकों द्वारा छात्र छात्राओं की कॉपी लिखने का वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं वीडियो में ड्यूटी के दौरान शिक्षक का गुटखा खाते भी वीडियो वायरल हो रहा है।
 शिक्षा के मंदिर में शिक्षक द्वारा गुटखा खाने सहित नकल कराने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होते ही क्षेत्र के लोगों में चर्चा का विषय बना है। लोगों का कहना है कि वीडियो में साफतौर पर दिख रहा है कि स्कूल के शिक्षक व अतिथि शिक्षक सीधे तौर पर बच्चों की कॉपियां लिखते हुए दिखाई दे रहे हैं। अब देखना यह है कि इन लोगों पर क्या कार्यवाही होती है। या यंू ही शिक्षा के मंदिर को बदनाम किया जाता रहेगा। वहीं मामले को लेकर जब उच्च अधिकारियों से बात की गई तो उनका कहना है कि मामले की जांच करवाते है।
इनका कहना है  
वीडियो में समझ में आ रहा है की परीक्षा के दौरान विद्यालय में पदस्थ शिक्षक एवं अतिथि शिक्षक अनियमिताएं करते देखे जा रहे हैं। जांच करवाते और जांच उपरान्त कार्यवाही की जायेगी।
बीएन प्रजापति, बीईओ, लवकुशनगर