वायरल वीडियो से संबंधित महिला के साथ मारपीट करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
छतरपुर। विगत दिवस महिला के साथ एक व्यक्ति द्वारा मारपीट करने का वीडियो वायरल हुआ था। छतरपुर पुलिस के संज्ञान में आते ही पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने संबंधित पुलिस अधिकारी को आरोपी की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। वायरल वीडियो की पड़ताल की गई।
थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत डाकखाना के पास पीडि़ता महिला के साथ आरोपी रवि रैकवार उम्र 22 साल निवासी देरी रोड छतरपुर द्वारा मारपीट की गई थी। आरोपी के विरुद्ध गाली गलौज, मारपीट जैसी विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया। उक्त आरोपी रवि रैकवार को शीघ्र ही गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ पर आरोपी द्वारा कहासुनी एवं मारपीट करना बताया गया। अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। उक्त त्वरित कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरविंद कुजूर, थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक वाल्मीकि चौबे व पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।