छतरपुर। जिले में बढ़ रहे नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने की मंशा से पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है, जिसका पालन करते हुए सिविल लाइन थाना पुलिस द्वारा एक बड़ी कार्रवाई की गई है। सिविल लाइन पुलिस ने एक युवक को भारी मात्रा में नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध स्वापक औषधि और मन प्रभावित पदार्थ अधिनियम तथा मध्य प्रदेश ड्रग्स कंट्रोल एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इसके अलावा जिस मेडिकल सप्लायर से आरोपी ने नशीली दवाएं खरीदी थीं उसकी तलाश की जा रही है।
सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक वाल्मीकि चौबे ने बताया कि विगत रात्रि रोड पेट्रोलिंग के दौरान सटई रोड पर एक संदेही द्वारा स्कूटी की डिग्गी में नशीली सामग्री छुपाकर बेचे जाने की सूचना मिली थी। सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस टीम ने सटई रोड की ग्रीन एवेन्यू कॉलोनी के पास हरे रंग की स्कूटी लिए खड़े संदेही से पूछताछ की और स्कूटी की डिग्गी खुलवाकर जांच की, जिसमें डिग्गी से कोडीन फास्फेट एंड ट्राई प्रोलीडीन हाइड्रोक्लोराइड सीरप की 9 सीसी, अल्प्रज़ोरम टेबलेट की 159 गोलियां, प्यीयोंन स्पेस प्लस के 8 कैप्सूल और मिसोफ़ेक्स टैबलेट की 7 किट बरामद हुईं। चूंकि आरोपी के पास प्रमाणित दस्तावेज नहीं थे इसलिए उसे तत्काल हिरासत में लिया गया। साक्ष्यों के अनुसार उक्त दवाओं का प्रयोग युवा नशे के लिए करते हैं और इसे अवैध रूप से बेचने के लिए लाया गया था। उक्त दवाओं के साथ-साथ आरोपी की स्कूटी को जब्त किया गया है। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम गौरव सिंह चौहान निवासी सटई रोड बताया है। गौरव सिंह को न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया है। गौरव द्वारा जिस मेडिकल सप्लायर से उक्त दवाएं खरीदी गईं थीं उसे भी पुलिस खोज रही है।