जानलेवा हमला करने वाले अब तक नहीं हुए गिरफ्तार
छतरपुर। गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के ग्राम गुरसारी के एक युवक को जब जिला स्तर पर न्याय नहीं मिला तो अब उसने प्रदेश के गृहमंत्री को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। यह मामला जमीनी विवाद का है, जिसमें पिछले दिनों फरियादी और उसके परिजनों के साथ गांव के ही कुछ अन्य लोगों ने मारपीट की थी। गढ़ीमलहरा थाना में हत्या के प्रयास का मामला भी दर्ज किया गया था लेकिन आरोपियों को गिरफ्तार न किए जाने के कारण फरियादी को लगातार धमकियां मिल रहीं हैं और राजीनामा का दबाव बनाया जा रहा है। लगातार मिल रही धमकियों के कारण फरियादी और उसका पूरा परिवार दहशत में है।
गुरसारी निवासी फरियादी संदीप पुत्र मुलायम सिंह यादव ने बताया कि उसने पिछले दिनों अपनी जमीन का सीमांकन कराया था, जो कि महाराजपुर तहसीलदार और पुलिस की उपस्थिति में हुआ था। सीमांकन के उपरांत उसे जिस जमीन पर कब्जा दिलाया गया था, 20 जून को उसी जमीन की जुताई-बुवाई करने के लिए वह अपने परिजनों के साथ गया था। इसी दौरान गांव के सुरेश यादव, चरण यादव, अर्जुन यादव, सुल्तान यादव, गजराज यादव एवं महेश यादव के द्वारा लाठी-डंडों एवं कुल्हाडिय़ों से उस पर तथा उसके परिजनों पर जानलेवा हमला किया गया। बाद में आरोपी उसे मृत समझ कर भाग गये थे। इस हमले में परिवार का पुष्पेन्द्र और सुनीता गंभीर रूप से घायल हुए थे, उन्हें इलाज हेतु जिला चिकित्सालय से ग्वालियर रेफर किया गया था और फिर ग्वालियर से दिल्ली रेफर कर दिया गया था। दोनो की हालत आज अभी तक गंभीर है। घटना की रिपोर्ट फरियादी ने गढ़ीमलहरा थाना में दर्ज कराई थी, जिस पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। फरियादी संदीप के मुताबिक आरोपीगण उसे एवं उसके परिवारजनों को धमकी दे रहे हैं कि यदि राजीनामा नहीं किया तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। संदीप की मांग है कि आरोपी गणों को शीघ्र गिरफ्तार कराया जाये अन्यथा आरोपी अप्रिय वारदात को अंजाम दे सकते हैं। संदीप के मुताबिक वह पूर्व में कार्रवाई की मांग को लेकर छतरपुर रेंज के डीआईजी और पुलिस अधीक्षक को भी आवेदन दे चुका है लेकिन अभी तक आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई है।