छतरपुर। बड़ामलहरा थाना क्षेत्र के ग्राम कैंकाली निवासी यादव परिवार ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर दबंगों पर कार्यवाही की मांग की है। फरियादियों ने बताया कि दबंगों के कारण उनके माता-पिता गांव में नहीं रह पा रहे हैं। दबंग आए दिन जान से मारने की धमकी देते हैं।
पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देने आए कन्छैदी यादव, रामचरन, मिहीलाल, प्यारेलाल पुत्रगण हल्कांई यादव ने बताया कि 25 जून की शाम करीब 9 बजे जब उसके पिता हल्कांई यादव, मां ललतिया तथा चचेरा भाई पुरूषोत्तम यादव घर में बैठे थे तभी गांव के मौजा ङ्क्षसहपुर के रहने वाले रतिराम यादव, फुल्लू यादव खिलन यादव, भूरा यादव, नन्ने यादव, चुटू यादव, भूपेन्द्र यादव बंदूक, कुल्हाड़ी, लाठी लेकर आए और गाली-गलौच करने लगे। रतिराम ने बंदूक से फायर भी किया। डर के कारण मेरे माता-पिता एवं चचेरा भाई घर से भाग गए तभी अनावेदकगणों द्वारा घर के दरवाजे तोड़कर हम चारों भाईयों के कमरों के ताले तोड़कर घर में रखा भूसा, गेहूं, नगदी सहित जेवरात उठा ले गए। दूसरे दिन जब महिलाएं घर आयीं तो उन्होंने सामान ले जाने की जानकारी दी। हम प्रार्थियों द्वारा बड़ामलहरा थाने में शिकायत दी गई लेकिन पुलिस के द्वारा आज तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई। बुधवार को प्राथीगणों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।