श्री कृष्णा विश्वविद्यालय में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत चल रहे दीक्षारम्भ समारोह का समापन

छतरपुर। श्री कृष्णा विश्वविद्यालय, छतरपुर में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत दीक्षारम्भ समारोह के तीसरे एवं अंतिम दिन 03 जुलाई 2024 को अतिथियों द्वारा मॉं सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम को प्रारम्भ किया गया।
प्रथम सत्र में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अनिल धगट ने नव प्रवेशित विद्यार्थियों को संवेदीकरण और जागरूकता के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए बताया कि संवेदीकरण और जागरूकता कार्यक्रम उन गतिविधियों और अभियानों को संदर्भित करता है जो लोगों में विशेष मुद्दों, विचारों या घटनाओं के प्रति जागरूकता और संवेदनशीलता बढ़ाने के उद्देश्य से किए जाते हैं। ये कार्यक्रम विभिन्न तरीकों शैक्षिक सत्र, मीडिया अभियानों, प्रदर्शन और रैलियां, सामुदायिक सहभागिता, सूचना सामग्री का वितरण, प्रेरणादायक वक्तव्य आदि तरीके से संचालित किए जा सकते हैं। इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य लोगों में जागरूकता बढ़ाना, मिथकों और गलतफहमियों को दूर करना और समाज में सकारात्मक बदलाव लाना होता है।
कुलसचिव विजय सिंह ने अपने वक्तव्य में बोला कि सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 और लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 के विषय में लोगों को जागरूक करके इन अधिनियमों के महत्व और उपयोगिता के बारे में जानकारी देना आवश्यक है। सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 एवं लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 की विस्तृत जानकारी से अवगत कराने के लिए स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में इस अधिनियम के महत्व और इसके उपयोग के बारे में सत्र आयोजित किए जाना चाहिए।
समारोह के दूसरे सत्र में अनुसंधान के अवसरों का परिचय देते हुए डॉ. आलोक अगवाल ने कहा कि विद्यार्थियों, शोधकर्ताओं और वैज्ञानिकों को विभिन्न क्षेत्रों में अनुसंधान के अवसरों के बारे में जानकारी मिल सके इसके लिए विश्वविद्यालयों और शोध संस्थानों में अनुसंधान के महत्व, अवसरों, नई शोध तकनीकों, नवाचारों, अनुसंधान के लिए उपलब्ध वित्तीय सहायता, फेलोशिप, छात्रवृत्ति पर सत्र और कार्यशालाओं का आयोजन करना चाहिए।
अंत में पूर्व छात्र मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियायें व्यक्त की। इसी दौरान सुझाव सत्र में विद्यार्थियों ने अपने-अपने सुझाव दिए जो सर्वोपरि रहे। इसके साथ ही विद्यार्थियों ने खेल प्रतियोगिताओं, टैलेंट प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपना प्रदर्शन किया। तदुपरांत उपस्थित अतिथियों के द्वारा समारोह का समापन किया गया।