छतरपुर। बुंदेलखंड की आन, बान शान हिंदू राष्ट्र की मुखर वकालत करने वाले बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के जन्म दिवस पर देशभर में फैले उनके अनुयायियों ने कार्यक्रम आयोजित किया। जिला मुख्यालय में हिंदुउत्सव समिति ने बागेश्वर महाराज का जन्मोत्सव मनाते हुए हनुमान चालीसा का पाठ किया । इसके बाद हवन करते हुए आंवला का पौधा रोपा। सभी सदस्यों ने महाराज श्री के दीर्घायु और स्वस्थ होने की कामना की।
हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष पवन मिश्रा ने बताया कि बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के जन्म दिवस के मौके पर सुबह से समिति द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। श्री मिश्रा के मुताबिक हनुमान चालीसा पाठ के बाद हवन पूजन किया गया। तत्पश्चात आवले का पौधा चौपाटी में रोपा गया। हनुमान चालीसा का पाठ एवं हवन पूजन हिंदू उत्सव समिति द्वारा संचालित श्री राम राम बैंक में किया गया। समिति के सभी  सदस्यों ने महाराज जी के दीर्घायु होने एवं स्वस्थ बने रहने की यज्ञ नारायण भगवान से प्रार्थना की। उल्लेखनीय है कि हर वर्ष समिति द्वारा महाराज श्री के जन्मोत्सव पर महाराज श्री द्वारा लिए गए पौधरोपण के संकल्प को आगे बढ़ाने का काम करती है। इस मौके पर पं बृजगोपाल तिवारी ने हवन कराया। नारी शक्ति की बरखा मिश्रा, समिति के संवाद प्रमुख कमल अवस्थी, मयंक त्रिपाठी, देवेश चतुर्वेदी दया, हिमांशु अग्रवाल, आकाश अवस्थी, धर्मेश तिवारी, हर्ष शुक्ला, प्रिंस साहू, अनुजय पाठक, मयंक रावत, सुमित कौशिक, मोनू रावत,आलोक रावत,भानु साहू आदि उपस्थित रहे।