दबंगों के जुल्म के खिलाफ राष्ट्रपति को भेजा बसपा ने ज्ञापन

छतरपुर। बहुजन समाज पार्टी ने जिला प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल और भारत की महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं मुस्लिम समाज पर हो रहे अत्याचार को रोकने एवं आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि सांदनी थाना सटई के रहने वाले अखण्ड प्रताप सिंह, आशीष सिंह, आकाश सिंह, मान सिंह द्वारा बांदनी निवासी प्रकाश अहिरवार, दीपू अहिरवार, धनी अहिरवार आदि लोगों पर मारपीट की गई। सटई पुलिस बालकिशन, किलकोटी, धनी, बालादीन को रात 2 बजे 21 जून को उठाकर ले गयी और उन पर झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया। बसपा का कहना है कि बिजावर, मुड़ेरी, पहरा चौकी, रेवना, धरमपुर, अतरार, लखनवा, बहादुरपुर में हुई घटनाओं के विरूद्ध उचित कार्यवाही की जाए।