छतरपुर। शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत हनुमान टौरिया के पीछे रहने वाले एक युवक ने अपनी जान दे दी। मरने से पहले युवक ने दो वीडियो बनाए हैं जिसमें उसने ससुराल पक्ष द्वारा प्रताडि़त किए जाने का उल्लेख किया है। मृत्यु से पहले युवक ने वीडियो के माध्यम से कहना चाहा है कि पत्नी, सास, ससुर, साले द्वारा उसे प्रताडि़त किया गया है इसलिए वह मजबूर होकर अपनी जान दे रहा है।
जानकारी के मुताबिक नरेन्द्र पुत्र अशोक कुमार सैनी 28 वर्ष ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी लगने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया और कोतवाली में मर्ग कायम कर लिया है। उधर मृतक नरेन्द्र ने मौत को गले लगाने के पहले दो वीडियो बनाए थे जिसमें वह खुद को ससुराल पक्ष से प्रताडि़त महसूस होने की बात कह रहा है। नरेन्द्र सैनी ने वीडियो में कहा है कि उसकी पत्नि लक्ष्मी सैनी द्वारा दहेज प्रताडऩा का आरोप लगाया था, सास, ससुर व साले द्वारा भी लगातार प्रताडि़त किया गया। कोतवाली से दो पुलिस वाले भी उसे परेशान करते रहे। इन सभी लोगों से परेशान होकर आत्महत्या की है। पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने बताया कि घटना के संबंध में मर्ग कायम किया गया है। जांच के बाद जो भी तथ्य आएंगे उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी।