केलकर सेवा समिति ने गृहमंत्री के नाम प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

छतरपुर। शुक्रवार को केलकर सेवा समिति के तत्वाधान में पश्चिम बंगाल में महिलाओं के साथ हो रहे अनुचित, असभ्य व्यवहार एवं अमानवीय अत्याचारों के विरोध में गृह मंत्री भारत सरकार को कलेक्टर छतरपुर के माध्यम से ज्ञापन भेजा गया है। ज्ञापन के दौरान जिले की सेविका समिति एवं विभिन्न संगठनों की मातृशक्ति ने अधिक मात्रा में उपस्थिति देकर विरोध जताया।
ज्ञात हो कि पश्चिम बंगाल में महिलाओं की दिन प्रतिदिन बिगड़ती हुई स्थिति गंभीर चिंता का विषय है। निरीह, निरपराध नागरिकों विशेषत: महिलाओं का शोषण और दर्दनाक उत्पीडऩ बढ़ता ही जा रहा है। ज्ञापन का वाचन प्रिया महतों ने किया और बरखा मिश्रा, तरुणा चौहान ने पत्रकारों के प्रश्नों का जवाब दिया। ज्ञापन देने के दौरान नपाध्यक्ष ज्योति चौरसिया, उर्मिला साहू, नीना नायक, सुनीता बिलथरे, नेहा अरजरिया जिलाध्यक्ष विप्र नारी शक्ति छतरपुर, सोनल तिवारी सहित अन्य मातृशक्ति उपस्थित रही।