एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत यूनिवर्सिटी के गौरैया कैंपस में हुआ वृहद वृक्षारोपण

छतरपुर। महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी छतरपुर के गोरैया स्थित नए विशाल परिसर में मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत कुलगुरु प्रो शुभा तिवारी के मार्गदर्शन में वृहद पौधारोपण अभियान चलाया गया।
मीडिया प्रभारी डा एसपी जैन के मुताबिक इस पौधारोपण अभियान में यूनिवर्सिटी की कुलगुरू प्रो शुभा तिवारी सहित प्राध्यापकों, यूनिवर्सिटी के अधिकारियों, कर्मचारियों तथा एनएसएस एवं एनसीसी के छात्र छात्राओं ने सक्रिय सहभागिता निभाते हुए विविध प्रकार के कोई 600 पौधे रोपे एवं जानकारी को शासन के वायुदूत ऐप में अपलोड किया गया। पूर्व में किए गए वृक्षारोपण के अंतर्गत लगाए गए पौधों के साथ-साथ इन पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी यूनिवर्सिटी परिवार ने ली है। आगामी दिनों में भी यूनिवर्सिटी परिवार द्वारा वृक्षारोपण किया जाता रहेगा, जिससे गौरैया में यूनिवर्सिटी का विकसित हो रहा नया परिसर हरा भरा होने के साथ साथ गर्मी के प्रकोप को कम कर सके तथा पर्यावरण संरक्षण हो सके।
कुलपति प्रो शुभा तिवारी ने इस वर्ष न केवल भारत वरन दुनिया के विभिन्न देशों में पड़ी भीषण गर्मी का प्रकोप एवं जनहानि का उल्लेख करते हुए इस वर्षा ऋतु में अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आव्हान किया, ताकि गर्मी का प्रकोप कम करने के साथ साथ पर्यावरण को अच्छा बनाया जा सके। इस अवसर पर प्रति कुलगुरु डा डीपी शुक्ला, कुलसचिव यशवंत सिंह पटेल, शोध निदेशक डा बीएस परमार, प्राध्यापक संघ के अध्यक्ष डा अशोक निगम, सहायक कुलसचिव हर्षित ताम्रकार एवं हितैष कोपाडे सहित स्वयं सेवकों एवं एनसीसी के कैडेट्स ने उल्लासपूर्वक पौधारोपण किया।