क्रिकेट मैच और हरियाली महोत्सव से प्रारंभ हुआ दो दिवसीय पूर्व छात्र संगठन सम्मेलन

छतरपुर। महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, छतरपुर में दो दिवसीय पूर्व छात्र संगठन का सम्मेलन आयोजित हो रहा है। कार्यक्रम कुलगुरू प्रो शुभा तिवारी के निर्देशन एवं कुलसचिव यशवंत सिंह पटेल,छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो आर के पांडे और पूर्व छात्र संगठन के प्रभारी प्रो जय प्रकाश शाक्य के मार्गदर्शन में शुरू हो गया है।
सम्मेलन के पहले दिन क्रिकेट मैच और हरियाली महोत्सव का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर के हॉकी ग्राउंड में पांच मैच खेले गए।चार लीग मैच और एक फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मैच ऋचा गंगेले और प्रभा शर्मा की टीम के बीच खेला गया जिसमें प्रभा शर्मा की टीम को विजेता घोषित किया गया और संगीता चौरसिया की टीम उप विजेता बनी। अमरदीप चौरसिया को मैन ऑफ द मैच को पुरस्कार दिया गया जबकि मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मुरली मनोहर अरजरिया और पुष्पेंद्र अरजरिया को संयुक्त रूप से दिया गया। पुरस्कार वितरण प्रो जय प्रकाश शाक्य ने किया।
मैच के उपरांत सभी पूर्व छात्र छात्राओं ने महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के गौरया स्थित नवीन परिसर में जाकर 251 छायादार पौधों का रोपण किया। सभी पौधे वृक्ष मित्र डॉ. राजेश अग्रवाल द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराए गए। पौधारोपण में प्रो जय प्रकाश शाक्य, डॉ राजेश अग्रवाल अमरदीप चौरसिया, जुगल किशोर पटेल, धर्मेंद्र साहू, राम सफल अनुरागी, ऋचा गंगेले, आराधना पाठक, शैलेंद्र राय, बद्री प्रसाद, रोहित अग्रवाल, भूपेंद्र वर्मा अंजीत चौरसिया सहित अनेक छात्र छात्राओं ने सहभागिता की। कार्यक्रम के अंत में अमरदीप चौरसिया ने सभी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। सम्मेलन के दूसरे दिन 8 जुलाई के सभी कार्यक्रम विश्वविद्यालय के यूटीडी के सरस्वती हॉल में प्रात: 9 बजे से होंगे। पूर्व छात्र संगठन के अध्यक्ष अमरदीप चौरसिया और सचिव आराधना पाठक ने संगठन के सभी सदस्यों से समय पर उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।