छतरपुर। बमीठा थाना क्षेत्र के ग्राम झमटुली के पास शादी समारोह में शामिल होने जा रहे ससुर-दामाद की बाईक जानवर से टकरा गई। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार ग्राम सलैया से सिंगरै जा रहे बाईक सवार जगदीश आदिवासी उम्र 30 वर्ष निवासी कदवां एवं लक्षनदास आदिवासी उम्र 55 वर्ष निवासी सलैया ओली समारोह में शामिल होने बीते रोज सलैया से सिंगरै जा रहे थे तभी झमटुली के पास बीती शाम करीब 5 बजे सामने से अचानक सड़क पर जानवर आ  गए जिन्हें बचाने के चक्कर में बाईक जानवरों से जा टकराई। हादसे में ससुर-दामाद दोनों लोगों को चोटें आयीं हैं। दोनों घायलों को प्राइवेट वाहन से जिला अस्पताल लाया गया जहां उनका उपचार किया जा रहा है।