24 दिन पहले तालाब में मिली थी युवक की लाश, एसपी के पहुंचे परिजन

छतरपुर। ईशानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भेलसी के तालाब में बीते दिनों कुशवाहा समाज के एक युवक की लाश मिली थी। चूंकि मृतक का शव तालाब में पड़े एक डीजल पंप से बंधा हुआ पाया गया था, जिससे स्पष्ट था कि किसी ने उसकी हत्या की है। पुलिस ने भ हत्या की दिशा में मामले की जांच शुरु की थी, लेकिन अब परिजनों का आरोप है कि पुलिस अपराधियों को पकडऩे की बजाय उल्टा उन्हें ही परेशान कर रही है। बुधवार को जिला मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक कार्यायाल में परिजनों ने ज्ञापन देकर ईशानगर पुलिस की बजाय किसी अन्य अधिकारी से मामले की जांच कराने की मांग की है।
युवा कुशवाहा समाज के जिलाध्यक्ष आशीष कुशवाहा ने बताया कि ग्राम भेलसी निवासी मथुरा प्रसाद कुशवाहा का पुत्र लखन 20 जून को घर से लापता हो गया था और उसका शव 1 जुलाई को गांव के तालाब में डीजल पंप से बंधा हुआ पाया गया था। मृतक के हाथ-पैर क्लच वायर से बंधे हुए थे तथा उसके मुंह में कपड़ा भरा हुआ था। शुरुआती जांच में पुलिस ने परिजनों के बयान लिए थे, जिस में परिजनों के द्वारा अपने पड़ोसी भुजबल कुशवाहा द्वारा हत्या किए जाने का संदेह जाहिर किया गया था। परिजनों का आरोप है कि ईशानगर पुलिस भुजबल से पूछताछ करने की बजाय उन्हें ही बार-बार थाने बुलाकर दिन-दिन भर बैठा रही है, जिस कारण से परिजन मानसिक रूप से प्रताडि़त हो रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि भुजबल के राजनैतिक दबाव में आकर पुलिस द्वारा निष्पक्ष कार्रवाई नहीं की जा रही है। कुशवाहा समाज के साथ परिजनों ने एसपी की अनुपस्थिति में एएसपी विक्रम सिंह को आवेदन दिया है और मांग की है कि मामले की जांच हेतु किसी वरिष्ठ अधिकारी के निर्देशन में एसआईटी गठित की जाए। एएसपी ने आश्वासन दिया है कि वे केस डायरी मंगवाकर निष्पक्ष कराएंगे और दोषी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।